जरा हल्के गाड़ी हाको मेरे राम गाड़ी वाला, स्व.मालवीय की स्मृति में हुई जवाहर नगर में भजन संध्या



देवास। बहादुर मालवीय का पिछले वर्ष कोरोना कॉल में  असमय निधन हो गया था। उनके प्रथम पुण्य स्मरण पर परिवार द्वारा एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें देवास शहर के प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री ने बहुत ही भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति से उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन जरा हल्के गाड़ी हांको म्हारा राम गाड़ी वाला..., मेरे पिता मेरे भगवान..., यह तो सच है कि भगवान है..., इतनी शक्ति हमें देना दाता जैसे एक से एक भावपूर्ण गीतों से उपस्थित भक्तों की आंखें नम हो गई, साथ ही हनुमान जी महाराज, गणेश जी महाराज, खाटू श्याम जी, माता रानी के भजनों से उपस्थित भक्त भक्ति रस से सरोबार हो गए। इस अवसर पर पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, दिनेश बैरागी, डॉ महेंद्र ठाकुर, पूर्व पार्षद रूपेश वर्मा, बाली घोसी ,कुंदन मालवीय ,शनि मंदिर जवाहर नगर के पुजारी रितेश द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर अनेक शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्री मालवीय के मित्र व पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे। बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तो ने रात 8 बजे से रात 1 बजे तक भजनों का आनंद लिया। श्री मंत्री के साथ आए हुए संगीतकारों ने कर्णप्रिय संगीत से उपस्थित भक्तों का दिल जीत दिल जीत लिया। आभार विशाल रितेश मालवीय ने माना। उक्त जानकारी राजेंद्र संघवी ने दी |  



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में