बैठक में दिखा जोश, अब नगरवासी मुख्यमंत्री के नाम लिखेंगें पोस्ट कार्ड तथा 181 पर करेंगें शिकायत
सीएम राइज स्कूल की वापस स्वीकृति के लिए दूसरा अभियान 25 अप्रेल से
विजेंद्र नागर सोनकच्छ :- नगर के स्वीकृत सीएम राइस स्कूल को बिना किसी कारण निरस्त कर दिए जाने के बाद सीएम राइस स्कूल वापस लौट आओ आंदोलन समिति द्वारा नगरवासियों के सहयोग से दिनांक 29/03/ 2022 से 07/04/2022 तक 10 दिवसीय आंदोलन का प्रथम चरण हस्ताक्षर अभियान चलाकर गत दिनांक 08/04 2022 को नगर में निवासरत विभिन्न समाजों व संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों तथा नगरवासियों के साथ रैली के रूप में अनुविभागीय कार्यालय पहुंच कर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय को ज्ञापन पत्र सौंपा गया था, जिसमें मप्र शासन को 10 दिन का समय दिया गया था, लेकिन शासन शासन द्वारा इस संबंध में आज तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई और उसके बाद आंदोलन समिति द्वारा 19 अप्रैल को नगर वासियों की एक आवश्यक बैठक स्थानीय गीता भवन पर आयोजित की गई जिसमें वैवाहिक कार्यक्रम होने के बावजूद नगर के कई समाजों के पदाधिकारियों संगठनों के सदस्यों तथा विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, समाजसेवी तथा खेल संगठनों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एकमत होकर चरणबद्ध आंदोलन के तहत द्वितीय चरण का आंदोलन प्रारंभ करने पर जोर दिया तथा जनप्रतिनिधियों व सरकार के प्रति अपना रोष जताया। बैठक में सर्वानुमति से आगामी 25 अपैल से सीएम राइस स्कूल की वापस स्वीकृति के लिए नगर के प्रत्येक घर से 1-1 पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री के नाम लिखने,मुख्यमंत्री जी के ट्विटर तथा प्रत्येक नगरवासी द्वारा 181 पर शिकायत करने का निर्णय लिया गया। आंदोलन समिति द्वारा नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पोस्टकार्ड लिखने तथा 181 पर शिकायत करने की अपील की है।
Comments
Post a Comment