सोनकच्छ में धूमधाम से मनी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वी जन्म जयंती, बैंड डीजे के साथ निकला चल समारोह, क्षेत्र के समाजसेवियों का हुआ सम्मान



सोनकच्छ , विजेंद्र नागर

डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति सोनकच्छ के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वी जन्म जयंती मनाई गई। मनासा सरपंच बद्री लाल गवलिया एवम अजा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवींद्र दांगिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा साहब जन्म उत्सव समिति द्वारा विगत वर्षों से निरंतर सोनकच्छ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई जाती रही है कोरोना महामारी के चलते विगत 2 वर्षों से बाबा साहब की जन्म जयंती धूमधाम से मनाने में विलंब हुआ इसी के क्रम में जन्म उत्सव समिति सोनकच्छ द्वारा निर्णय लिया गया कि 17 अप्रैल 2022 को भव्य पैमाने पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती विशाल चल समारोह एवं समाज जनों का सम्मान समारोह आयोजित करते हुए मनाई जाएगी इसी क्रम में सोनकच्छ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सज्जन सिंह वर्मा, एवम अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य प्रदीप अहिरवार, के मुख्य आतिथ्य, समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय, की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर,  महिला प्रदेश अध्यक्ष माया मालवीय, डॉ पवन कुमार चिल्लोरिया, डॉ.मुन्ना सरकार प्रदेश महासचिव, मुकेश मालवीय कुलाला, मोतीलाल जी मालवीय जिला पंचायत सदस्य, सज्जन सिंह जी मालवीय पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी सोनकच्छ, युवा नेता विशाल मालवीय इंदौर, चंद्र सिंह जी अमरावती या कार्यकारी जिलाध्यक्ष, महिपाल बड़ोदकर एडवोकेट सोनकच्छ, नंदकिशोर पोरवाल, पर्वत लाल मालवीय पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनकच्छ, दिनेश पोरवाल, रमेश पोरवाल, जनपद पंचायत सदस्य सोनकच्छ, बाल ब्रह्मचारी महंत मनोहर साहेब,एडवोकेट सहज सरकार प्रदेश सचिव, के विशेष आतिथ्य में भव्य आयोजन संपन्न हुआ आयोजन का शुभारंभ सोनकच्छ स्थानीय बस स्टैंड से ढोल नगाड़े बैंड बाजे डीजे के साथ सैकड़ों की संख्या में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों द्वारा घोड़े बग्गी के साथ विशाल समरसता रैली का आयोजन किया जिसमें आगे आगे बेंड डीजे पर युवा थिरकते हुए बाबा साहब के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते गए नगर में जगह-जगह विशाल चल समारोह का समाजसेवियों द्वारा स्वागत एवं पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया। 





जुलूस के रूप में बाबा साहब के चित्र की नगर में झांकी मुख्य मार्गो से होती हुई सोनकच्छ कृषि उपज मंडी प्रांगण में भव्य सम्मान समारोह के रूप में आयोजन संपन्न हुआ जिसमें समाज के क्षेत्र में अपनी अमूल्य सेवाएं देने वाले समाजसेवियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन दर्शाते हुए वार्षिक परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं द्वारा उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया कोरोना महामारी के दौरान समाज की सेवा करने वाले चिकित्सा जगत के डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्यों का भी मंच द्वारा सम्मान किया गया। अतिथि उद्बोधन में क्षेत्रीय विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने बाबा साहब को विश्व धरोहर बताते हुए कहा कि बाबा साहब किसी वर्ग विशेष के नहीं बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष के नेता थे नेता हैं और नेता रहेंगे बाबा साहब के द्वारा रचित संविधान संपूर्ण भारत के लिए एक अमूल्य ग्रंथ है जिस ग्रंथ की उपासना समाज के प्रत्येक वर्ग को करना चाहिए मुख्य अतिथि महोदय ने जन्म उत्सव समिति एवं आयोजन कर्ताओं को भी मंच से बधाई प्रेषित की। मंच में विशेष अतिथियों द्वारा भी बाबा साहब के जीवन आदर्शों पर चलने हेतु आवाहन किया अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री राजेंद्र मालवीय ने समाज को निरंतर एकजुट रहते हुए कार्य करने हेतु आवाहन किया। अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य प्रदीप अहिरवार जी द्वारा बाबा साहब के आदर्शों पर चलते हुए आर्थिक रूप से समाज को मजबूत बनाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि बाबा साहब ने विश्व का सबसे सुंदर संविधान रचित करते हुए हम सभी को सामाजिक शैक्षणिक राजनीतिक आर्थिक क्षेत्रों में उन्नति करने के भरपूर अवसर प्रदान किए हैं हम सभी को उन अवसरों का भरपूर लाभ लेते हुए भारत देश सहित मध्य प्रदेश के चौमुखी विकास की ओर अग्रसर बने रहना चाहिए। कार्यक्रम में भोरासा, कुलाला गंधर्वपुरी,मनासा, बीसाखेड़ी, पांदा बुदन गांव सांवेर, पटाडिया नजदीक पीपलरांवा,खेरिया जागीर, दौलतपुर,खेरिया जागीर बाबई,जगदीशपुर,सोनकच्छ गंजपुरा और बारौली सहित सोनकच्छ विधानसभा के समस्त ग्रामों से ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम के सभी अतिथियों द्वारा किया गया स्वागत भाषण समाजसेवी नारायण सिंह सोनी द्वारा दिया गया कार्यक्रम की रूपरेखा रविंद्र डांगिया द्वारा प्रस्तुत की गई कार्यक्रम का संचालन सहज सरकार द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में विजेंद्र सिंह चौहान, पप्पू पंवार,घनश्याम मालवीय,डॉक्टर शांतिलाल बड़ोदिया,राजाराम चौहान सरपंच,अनिल चौहान,दिलीप रायपुरिया,विजेंद्र नागर पत्रकार, पवन परमार पत्रकार,दुर्गेश रायपुरिया, शादी समिति सदस्यों का विशेष योगदान रहा अतिथि उद्बोधन एवं सम्मान समारोह के पश्चात आभार प्रदर्शन मनोहर मालवीय द्वारा करते हुए सभी अतिथियों एवं आयोजन में सम्मिलित समाज जनों द्वारा राष्ट्रगान जन मन गण का गायन करते हुए कार्यक्रम संपन्न किया गया।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !