Shame ! नवविवाहिता को बेटी हुई तो ससुराल वालों ने ताने देकर की इस तरह मारपीट, सरिए से हाथ-पैर में किए घाव...... पति, सास-ससुर सहित देवर-देवरानी के खिलाफ पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज dowry system | Barotha News





देवास। ससुराल में खुशहाल जीवन के सपने लेकर आई नवविवाहिता को ससुरावालों की प्रताडऩा का सामना करना पड़ा। दो साल पहले बेटी हुई तो अत्याचार और बढ़ गया। परिजनों ने ताने देना शुरू किए और फिर मारपीट करने लगे। तीन दिन पहले बुरी तरह से मारपीट की और सरिया गर्म करके हाथ-पैर में गंभीर चोट पहुंचाई। पैर में गहरा घाव तक कर दिया। मामले में फरियादी की शिकायत के बाद बरोठा पुलिस ने पति, सास-ससुर सहित देवर-देवरानी के खिलाफ 7 धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू की है।


जिले में बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम नारियाखेड़ा मेें रहने वाली लक्ष्मी की शादी करीब तीन साल पहले बबलू झाला के साथ हुई थी। जैसे-तैसे एक साल तो निकल गया लेकिन इसके बाद लक्ष्मी को बेटी और उसकी देवरानी को बेटा हुआ तो ससुरालवालों ने ताने मारते हुए लक्ष्मी को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया और उस पर अत्याचार करने लगे। गत 16 मार्च की रात को भी उसे पीटा गया और सरिया गर्म करके हाथ पैर में दागा गया, पैर में सरिया अंदर डाला गया जिससे गंभीर घाव हो गया जो कई सेमी तक गहरा हो गया। 





इसके बाद किसी को बताने पर धमकाया भी गया। जैसे-तैसे धुलेंडी पर मामला बरोठा पुलिस तक पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने फरियादी लक्ष्मी की शिकायत पर आरोपी पति बबलू झाला, ससुर भेरू झाला, सास मंजू झाला, देवर अंकित झाला, देवरानी काजल झाला के खिलाफ धारा 498-ए, 323, 324, 326, 504, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया और लक्ष्मी का मेडिकल करवाया गया।


तीन वर्ष पूर्व हुआ था विवाह 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय लक्ष्मी निवासी तिल्लोर (खुड़ेल इंदौर जिला) का बबलू झाला निवासी नरियाखेड़ा बरोठा (देवास) के साथ तीन साल पहले विवाह हुआ था। एक साल बाद घर में बेटी का जन्म हुआ, वहीं लक्ष्मी की देवरानी के घर बेटे का जन्म हुआ था। इसके बाद से पति बबलू व ससुराल वालों की प्रताडऩा शुरू हुई। लक्ष्मी को ताना दिया जाता था कि तुमने बेटा क्यों पैदा नहीं किया। पहली ही लडक़ी हुई। मारपीट और विवाद होने लगे थे। लक्ष्मी के स्वजनों ने उसके ससुराल वालों को समझाइश दी और बेटी को कुछ दिन के लिए तिल्लोर ले गए। करीब 15 दिन पहले ही लक्ष्मी को तिल्लोर से वापस ससुराल नारियाखेड़ा ससुराल छोड़ा गया था। जहां उसके साथ डंडे व लाठी से मारपीट की जाती थी। 16 मार्च को पति बबलू और उसके ससुर, सास, देवर व देवरानी ने मारपीट की हदे पार कर उसे बांधकर गर्म सरिये से दागा। 


इस मामले में बरोठा थाना प्रभारी शैलेन्द्र मुकाती ने बताया कि महिला एसआई को प्रकरण जांच के लिए सौंपा गया है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। उन्होनें बताया कि पीडि़ता को पैर में सरिए के कारण गंभीर घाव हुआ है, अन्य जगह भी चोंट के निशान हैं।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में