Dewas News - वाल्मिकी समाज के युवक की हत्या करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाए
वाल्मीकि समाज के युवक की हत्या करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाए
देवास। धार जिले के राजगढ़ में वाल्मीकि समाज के युवक भूपेन्द्र उर्फ गोलू की विगत दिनों कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे समग्र वाल्मिकी समाज में रोष व्याप्त है। दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर मालवांचल सर्व श्री वाल्मीकि समाज कल्याण समिति ने प्रदेशाध्यक्ष धर्मेन्द्र रांगवे के नेतृत्व में मंगलवार को राज्यपाल के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि दिनांक 10 मार्च 2022 को राजगढ़ जिला धार में किशोर नाथ जी महाराज के इकलौते सुपुत्र भूगेन्द्र उफ गोलू झून्जे की आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने सामूहिक घराव कर गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे उसकी मोके पर ही मौत हो गई, जिससे वाल्मीक जाति के लोगों में रोष व्याप्त है। मध्यप्रदेश में वाल्मिकी समाज पर आए दिन बढ़ रहे अन्याय, अत्याचार के विरोध में ज्ञापन सौपते हुए मांग की गई कि हत्या के आरोपियों पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए पीडि़त परिवार को शासन द्वारा आर्थिक मदद दी जाए। ज्ञापन के दौरान एडवोकेट सुरेश वेद, सरपंच अनिल घारू, सुरेश डुमाने, मोहन बिडवाल, लालचंद डागर, शिव भैरवे, महेंद्र घारू, सुनील सीहोते, मनोहर टाक, जगदीश बिरगड़े, रामचंद्र बेगड़े, कैलाश पथरोड, मांगीलाल फथरोड़, भारत घारू, कैलाश भिंडवाल, हरि बिरगड़े, जगदीश बिगड़े, कमलेश रॉगवे, सोनू पटवान, अमर, शुभम आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment