Dewas News- रंगपंचमी पर निकलेगी राधाकृष्ण फागयात्रा, फाग गाती भजन मण्डली एवं रंगगुलाल खेलते राधाकृष्ण की झांकी रहेगी आकर्षण का केंद्र

देवास। रंगपंचमी पर इस वर्ष भी पारम्परिक राधाकृष्ण फागयात्रा शहर में निकलेगी। जिला समरसता संयोजक जुझारसिंह राठौड़ ने बताया कि विगत दिनों विक्रम सभाभवन जवाहर चौक में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यापारी संगठनों के प्रमुखों एवं अध्यक्षों की बैठक प्रांत समरसता सह संयोजक धर्मेंद्रसिंह मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे सर्वसम्मति से सामाजिक समरसता मंच का गठन किया गया तथा संजय शुक्ला को जिला  सामाजिक समरसता मंच का प्रमुख एवं राजेश अग्रवाल को सह-प्रमुख नियुक्त किया गया। इनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा, बैठक मे यह तय किया गया।  वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सार्वजनिक उत्सवों पर प्रतिबन्ध था, चूँकि अब  शासन द्वारा प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया गया है। प्राचीन परम्परा का पालन करते हुए पूर्ण गरिमा एवं उत्साह से  रंगपंचमी पर 22 मार्च, मंगलवार प्रात: 11 बजे जवाहर चौक से श्रीराधाकृष्ण फागयात्रा रंगारंग रूप से निकाली जाएगी, जिसमे फाग गाती भजन मण्डली एवं पुष्पवर्षा करती हुई तोप के साथ रंगगुलाल खेलते हुए राधाकृष्ण की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। समरसता मंच के प्रमुख संजयजी शुक्ला एवं राजेश अग्रवाल ने सकल हिन्दू समाज से फागयात्रा में सम्मिलित होकर सफल बनाने की अपील की है। उक्त जानकारी पं. रोहित उपाध्याय ने दी।। रंगपंचमी पर इस वर्ष भी पारम्परिक राधाकृष्ण फागयात्रा शहर में निकलेगी। जिला समरसता संयोजक जुझारसिंह राठौड़ ने बताया कि विगत दिनों विक्रम सभाभवन जवाहर चौक में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यापारी संगठनों के प्रमुखों एवं अध्यक्षों की बैठक प्रांत समरसता सह संयोजक धर्मेंद्रसिंह मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे सर्वसम्मति से सामाजिक समरसता मंच का गठन किया गया तथा संजय शुक्ला को जिला  सामाजिक समरसता मंच का प्रमुख एवं राजेश अग्रवाल को सह-प्रमुख नियुक्त किया गया। इनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा, बैठक मे यह तय किया गया।  वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सार्वजनिक उत्सवों पर प्रतिबन्ध था, चूँकि अब  शासन द्वारा प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया गया है। प्राचीन परम्परा का पालन करते हुए पूर्ण गरिमा एवं उत्साह से  रंगपंचमी पर 22 मार्च, मंगलवार प्रात: 11 बजे जवाहर चौक से श्रीराधाकृष्ण फागयात्रा रंगारंग रूप से निकाली जाएगी, जिसमे फाग गाती भजन मण्डली एवं पुष्पवर्षा करती हुई तोप के साथ रंगगुलाल खेलते हुए राधाकृष्ण की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। समरसता मंच के प्रमुख संजयजी शुक्ला एवं राजेश अग्रवाल ने सकल हिन्दू समाज से फागयात्रा में सम्मिलित होकर सफल बनाने की अपील की है। उक्त जानकारी पं. रोहित उपाध्याय ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में