Dewas News- किसान सम्मान निधि राशि को लेकर दर-दर भटक रहा बुजुर्ग
किसान सम्मान निधि राशि को लेकर दर-दर भटक रहा बुजुर्ग
देवास। केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए तमाम पात्र अभी भी भटकने को विवश हैं। किसी ने दो वर्ष से आवेदन कर रखा है तो किसी ने डेढ़ वर्ष से। संबंधित किसानों के खाते में तो राशि नहीं जा रही, लेकिन दूसरे के खाते में राशि चली जा रही है। गड़बड़ी दूर करने के लिए पीड़ित किसान लंबे समय से जिला कलेक्ट्रेट से लेकर संबंधित कृषि विभाग कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कदम जिम्मेदारों की ओर से नहीं उठाया जा रहा है। नतीजा यह है कि इसका खामियाजा गरीब बेबश किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों को आर्थिक मुश्किलों से बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत किसानों के खाते में प्रत्येक वर्ष तीन किस्तों में 6 हजार रुपये भेजे जाने का प्रावधान है। जिले में योजना का बड़े पैमाने पर किसानों को लाभ भी मिल रहा है, लेकिन अभी भी तमाम किसान ऐसे हैं, जिन्होंने आवेदन तो किया है, लेकिन उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। किसान सम्मान निधि राशि शीघ्र दिलाए जाने की मांग को लेकर ग्राम भरिया बावड़ी के बुजुर्ग किसान जयराम सोलंकी मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे।
पीडि़त किसान ने बताया कि जब से किसान सम्मान निधि की योजना का शुरू हुई है तब से लेकर आज तक मुझे इस योजना का लाभ नही मिला है। इस संबंध में कई बार हल्का पटवारी, तहसीलदार को भी आवेदन देकर निवेदन किया, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है। आज तक किसान सम्मान निधि नही मिली। कृषक ने कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि शीघ्र ही मुझे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की सहायता स्वीकृत कर दिलाई जाए, जिससे मेरी आर्थिक स्थिति सुधर सके।
Comments
Post a Comment