गोलीकांड में संलिप्त आरोपी के मकान पर चली प्रशासन की जेसीबी........
मल्हार रोड़ पर पुलिस व निगम के अमले ने की संयुक्त कार्रवाई
आपसी विवाद में चली थी गोलियां, तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में....... https://www.bharatsagar.page/2022/03/blog-post_88.html
देवास। पिछले दिनों प्रशासनिक अमले की बैठक में प्रशासन द्वारा अवैध गतिविधियों व अपराधिक प्रवृत्ति में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही गई थी। उसी कड़ी में आज एक आरोपी के मकान को जमींदोज किया गया।
पिछले दिनों शीबा होटल के सामने हुए विवाद में गोलीकांड के आरोपी चिकू उर्फ कुणाल निवासी मल्हार कालोनी का मकान मंगलवार को पुलिस व प्रशासनिक अमले ने जमींदोंज कर दिया। जिस मकान को प्रशासन ने तोड़ा ठीक उसके सामने कुणाल के माता-पिता रहते है। पिता ने कहा कि यह मकान उनका था। कुणाल का मकान जेसीबी ने 10 मिनिट में जमींदोज कर दिया। इस दौरान मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह सहित औद्योगिर्क थाना प्रभारी अनिल शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल व नगर निगम का अमला मौजूद था। कार्रवाई के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर किया था कब्जा
मल्हार कालोनी से जुड़ी हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर एक अन्य युवक द्वारा कब्जा जमा लिया था जिसकी शिकायत पर निगम के अमले ने पुलिस की मौजूदगी में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। इस दौरान कब्जाधारी व्यक्ति द्वारा विरोध भी किया गया लेकिन प्रशासन ने उसे कागज दिखाने के लिए कहा तो वह काफी समय तक अपने प्लाट के दस्तावेज नहीं दिखा पाया।
इनका कहना :
चीकू उर्फ कुणाल बैरागी पर 14 विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है जिसमें मारपीट, एसटीएससी एक्ट, हत्या का प्रयास जैसे अपराध दर्ज है। इसके द्वारा पिछले दिनों शीबा होटल के समीप एबी रोड़ पर गोली चलाकर कुछ लोगों को मारने का प्रयास किया गया था। ऐसे जो अपराधिक तत्व है उनके विरूद्ध पुलिस ने अभियान चलाया है। ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। जो भी बदमाश होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। जो भी व्यक्ति शहर की शांति में खलल पैदा करेगा उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान
Comments
Post a Comment