मेवाड़ा माली समाज का होली मिलन समारोह संपन्न जमोड़िया पौढ़ एवं अंडेरिया युवा समिति अध्यक्ष बने
हाटपिपल्या, संजू सिसौदिया
हाटपीपल्या मेवाड़ा माली समाज का होली मिलन समारोह मेवाड़ा माली समाज धर्मशाला में आयोजित किया गया। सभी ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया एवं समाज प्रगति का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया इस अवसर पर सभी समाज बंधुओं की सहमति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वानुमति से युवा मंच समिति अध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश अंडेरिया एवं वरिष्ठ माली समाज अध्यक्ष पद पर प्रेम जमोड़िया को मेवाड़ा माली समाज अध्यक्ष बनाया गया जिनका समाज बंधुओं द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया । एवं सभी समाज बंधुओं ने दोनों को बधाई दी।
Comments
Post a Comment