नेवरी - आगामी त्यौहार को लेकर नेवरी पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक आयोजित

  • आगामी त्यौहार को लेकर नेवरी पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक आयोजित
  • नेवरी में साथ दिवसीय मेले को लेकर ग्रामीणों ने पर्याप्त पुलिस बल व महिला पुलिस की मांग की
  • त्योहारों में माहौल खराब करने वाले को बक्शा नहीं जाएगा: मीणा।




ठा.सुरेश कछावा की रिपोर्ट।

नेवरी. ग्राम नेवरी पुलिस चौकी परिसर में शाम 5:00 बजे आगामी त्यौहार होली, धुलेंडी, रंगपचमी व नेवरी में शीला सप्तमी से साथ दिवसीय मेले को लेकर चौकी परिसर में आज शांति समिति कि बैठक आयोजित कि गई । बैठक में हाटपिपलिया थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती के अध्यक्षता में सभी ग्रामीण जन व ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य व पत्रकार गण उपस्थित थे । बैठक को नेवरी पुलिस चौकी प्रभारी ने संबोधित किया और कह की आगामी त्यौहार सभी शांति एवं भाई चारे के साथ मनाये ।  कोई शरारती तत्व त्यौहारों में शांति भंग व माहौल खराब  करेगा उसके खिलाफ शक्त कार्यवाही कि जायेगी, उसे किसी भी हाल में बक्शा नही जायेगा । बैठक मे ग्रामीणों ने थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को बताया कि नेवरी में शिला सप्तमी से सात दिवसीय मेले का आयोजन होता है, मेला रात के समय तक चलता है मेले में आसपास के करीब 20 गांवों से काफी संख्या मे महिला- पुरूष वह छोटे बच्चे आते है ऐसे में पुलिस बल एवं महिला पुलिस कि भी सख्त आवश्यकता होती है ग्रामीणों ने पुलिस व्यवस्था करने की मांग कि गई है । जिससे मेला शांति पुर्वक आयोजित हो सके । इस संबंध में थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को बताया कि आप मेला आयोजित करिए हम आपको पुलिस बल महिला पुलिस की व्यवस्था करने में किसी प्रकार की आपको कठिनाइयां नहीं आने देंग मेले में पर्याप्त पुलिस बल देने कि बात कही पंचायत अधिकारी को मेलें में साफ सफाई, पीने का पानी व चका चौंध बिजली कि व्यवस्था के निर्देश दिए गए ।  ग्रामीणों ने बताया कि रात को मेले के समय बड़े चार पहिया वाहनों  को बाईपास निकाले जाए ग्रामीणों ने और बताया कि अभी गांगी नदी की पुलिया का निर्माण हो रहा है पुलिया ठेकेदार ने पुलिया के पास का मेन रोड पूरा जर्जर हालत में कर रखा है उस रोड को ठेकेदार से ठीक करवाएं जिससे आवागमन में यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इन सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा  इस मौके जेई रूपेश पहाड़े , पूर्व सरपंच त्रम्बक राव बर्वे, नवीन पाटीदार, डॉ. जगदीश जोशी, अशोक शर्मा,  देवेंद्र रघुवंशी, वीरेंद्र पुरी गोस्वामी, गणेश जसवाल,अनिल गुप्ता, राम गोपाल पटेल, रईस काजी, मुबारिक मंसूरी,ग्राम वसूली पटेल मुकेश जाट, , आत्माराम मामा, रमेश जाट,  अनोखी जाट, आसाराम लोधी, व ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे । 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !