Dewas News- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शंकरगढ़ पहाड़ी पर हुआ एडवेंचर फेस्ट का शुभारंभ.......

कथक नृत्य के साथ मलखंब पर पहलवानों ने दिखाए करतब, बच्चों ने कराते से सिखाए आत्मनिर्भरता के गुर





देवास। इंदौर-भोपाल बायपास पर स्थित शंकरगढ़ की पहाड़ी पर शनिवार से पांच दिवसीय एडवेंचर फेस्ट की शरूआत विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ हुई। इस दौरान मलखंब, कराते, कथक नृत्य, योग आदि की प्रस्तुति ने मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। यहां 16 मार्च तक विविध मनोरंजक गतिविधियों का लुत्फ शहरवासी उठा सकेंगे। नगर निगम द्वारा आयोजित किए जा रहे एडवेंचर फेस्ट की शुरूआत योगासन से हुई। योग साधकों ने जटिल व्यायाम और योग क्रिया की प्रस्तुति देते हुए जीवन में योग का महत्व बताया। 

ग्रुप में जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ..... 

https://chat.whatsapp.com/H83zDuTmyUQ42v7h7DXdJq




इसके साथ ही शाजापुर की मलखंब टीम के पहलवानों ने मलखंब पर शारीरिक गतिविधियों से हैरतअंगेज प्रस्तुति दी। इसी प्रकार देवास जिला कराते संघ के बालक-बालिकाओं ने कराते के माध्यम से आत्मनिर्भरता के गुर सिखाए। छोटे बच्चों ने कराते की अलग-अलग प्रक्रिया दिखाते हुए दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के दौरान घुंघरू डांस एकेडमी की अनुष्का जोशी एवं मुस्कान गोस्वामी ने कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। एडवेंचर फेस्ट आयोजन स्थल पर जाने के लिए मुख्य बस स्टैंड, विकासनगर चौराहा व बालगढ़ मॉडल स्कूल चौराहा से सुबह 8 बजे से निरंतर सिटी बस का संचालन किया जा रहा है।



कल्चरल नाइट 13 को

सोमवार 13 मार्च शाम 7 बजे कल्चरल नाइट का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 16 मार्च को समापन अवसर पर शाम 7 बजे से गायिका आकांशा शर्मा का लाइव कन्सर्ट होगा। शंकरगढ़ पहाड़ी पर आने वाले नागरिकों और बच्चों के लिए फूड जोन, किड्स जोन एवं छोटा मेला बाजार भी लगाया गया है। इनमें बच्चों के पसंद के खिलौने, खेल सामग्री उपलब्ध है। झूले तथा स्वादिष्ट व्यंजन के साथ चाट-चौपाटी की व्यवस्था की गई है।



कठपुतलियों के खेल से रहा मनोरंजन 

प्राचीनकाल से कठपुतलियों का प्रदर्शन मनोरंजन का महत्वपूर्ण माध्यम रहा है। एडवेंचर फेस्ट में शामिल होने के लिए आए इंदौर के विनोद चौहान ने कठपुतलियों की उम्दा प्रस्तुति दी। एडवेंचर फेस्ट में आए शहरवासियों ने मिट्टी से कलात्मक बर्तन बनाने की कला भी सीखी। अंबाराम जी ने मिट्टी से सुंदर बर्तन बनाकर दिखाए। 



मनोरंजन के उद्देश्य से हो रहा आयोजन

नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने बताया कि निगम द्वारा स्वस्थ्य मनोरंजन के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। शंकरगढ़ की पहाड़ी पर शहरवासी पैरासेलिंग, जीप सफारी, जिपलाइन, रॉक क्लाइंबिंग, आर्चरी, टारगेट शूटिंग जैसी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। यहां निगम द्वारा फूड जोन, मनोरंजन के लिए गीत संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, म्यूजिकल नाइट एवं डांस का आयोजन भी किया जा रहा है। शहरवासी परिवार सहित यहां आए और प्राकृतिक वातावरण में विभिन्न गतिविधियों का लुत्फ उठाएं। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

देवास का ऐसा टोल जहां अंधेरे में सफर करने के लगते हैं पैसे ...? Such a toll in Dewas where traveling in the dark costs money...?