अमरनाथ यात्रा के लिए कल से शुरू होगा पंजीयन.......
30 जून से होगी यात्रा प्रारंभ 11 अगस्त तक चलेगी देवास। वर्ष 2019 में धारा 370 हटाने के दौरान यात्रा 5 अगस्त 2019 को निरस्त कर दी गई। इसके पश्चात वर्ष 2020 एवं वर्ष 2021 में कोविड-19 के कारण यात्रा नहीं हो पाई थी लेकिन इस बार श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा यात्रा की तिथि घोषित कर दी गई है। इस वर्ष बाबा अमरनाथ की यात्रा इस बार 30 जून से प्रारंभ होकर 11 अगस्त तक चलेगी। अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए दर्शनार्थियों को पंजीयन कराना आवश्यक होगा। पंजीयन का कार्य अप्रैल माह से प्रारंभ होगा। जिला अस्पताल में हेल्थ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया आगामी दिनों में प्रारंभ हो जाएगी। फिलहाल यात्रा के लिए पंजीयन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। शिवशक्ति सेवा मंडल के विनोद जैन व महेश कारपेंटर ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए कल 1 अप्रेल से पंजीयन आरंभ होंगे। प्रतिवर्ष जम्मू-काश्मीर स्थित बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए जिले से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जाते है। श्री अमरनाथ यात्रा 30 जून से प्रारंभ होगी जो कि 11 अगस्त तक चलेगी। इस यात्रा के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट जरूरी है। यात्रा के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट व...