Posts

Showing posts from March, 2022

अमरनाथ यात्रा के लिए कल से शुरू होगा पंजीयन.......

Image
30 जून से होगी यात्रा प्रारंभ 11 अगस्त तक चलेगी देवास। वर्ष 2019 में धारा 370 हटाने के दौरान यात्रा 5 अगस्त 2019 को निरस्त कर दी गई। इसके पश्चात वर्ष 2020 एवं वर्ष 2021 में कोविड-19 के कारण यात्रा नहीं हो पाई थी लेकिन इस बार श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा यात्रा की तिथि घोषित कर दी गई है। इस वर्ष बाबा अमरनाथ की यात्रा इस बार 30 जून से प्रारंभ होकर 11 अगस्त  तक चलेगी। अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए दर्शनार्थियों को पंजीयन कराना आवश्यक होगा। पंजीयन का कार्य अप्रैल माह से प्रारंभ होगा। जिला अस्पताल में हेल्थ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया आगामी दिनों में प्रारंभ हो जाएगी। फिलहाल यात्रा के लिए पंजीयन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। शिवशक्ति सेवा मंडल के विनोद जैन व महेश कारपेंटर ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए कल 1 अप्रेल से पंजीयन आरंभ होंगे। प्रतिवर्ष जम्मू-काश्मीर स्थित बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए जिले से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जाते है। श्री अमरनाथ यात्रा 30 जून से प्रारंभ होगी जो कि 11 अगस्त तक चलेगी। इस यात्रा के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट जरूरी है। यात्रा के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट व...

गुंडे, माफियाओं पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी......

Image
बालगढ़ में पुलिस व नगर निगम ने संयुक्त की कार्रवाई देवास। गुंडा अभियान के तहत पुलिस ने पिछले ही दिनों कार्रवाई की थी, इसी के तहत गुरूवार को शहर के बालगढ़ क्षेत्र में नगर निगम व पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अपराधिक प्रवृत्ति के मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई की है। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भूमाफिओं पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।  गुंडा अभियान के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते दो दिन पूर्व औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत मल्हार रोड़ पर गोली कांड के आरोपी के मकान को जमींदोज कर कार्रवाई की थी। उसी के तहत गुरूवार को बालगढ़ क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों में लिप्त सुमेर दरबार निवासी बालगढ़ ने शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था उसे पुलिस व नगर निगम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को तोड़ा। इस संबंध में नगर निगम इंजीनियर नागेश वर्मा ने बताया कि सुमेर दरबार निवासी बालगढ़ के घर को निगम कर्मचारियों ने तोड़ा है। गुंडा अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। अवैध कमाई से यह संपत्ति सुमेर...

मेवाड़ा माली समाज का होली मिलन समारोह संपन्न जमोड़िया पौढ़ एवं अंडेरिया युवा समिति अध्यक्ष बने

Image
हाटपिपल्या, संजू सिसौदिया हाटपीपल्या मेवाड़ा माली समाज का होली मिलन समारोह मेवाड़ा माली समाज धर्मशाला में आयोजित किया गया। सभी ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया एवं समाज प्रगति का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया इस अवसर पर सभी समाज बंधुओं  की सहमति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वानुमति से युवा मंच समिति अध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश अंडेरिया एवं वरिष्ठ माली समाज अध्यक्ष पद पर प्रेम जमोड़िया को मेवाड़ा माली समाज अध्यक्ष बनाया गया जिनका समाज बंधुओं द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया । एवं सभी समाज बंधुओं ने दोनों को बधाई दी।

वाहनों को फर्जी तरीके से पंजीकृत कराकर विक्रय करने के अपराध में हुई सजा ......

Image
देवास। जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक को इस आशय का आवेदन प्रस्तुत किया था कि जिला परिवहन कार्यालय में जाकिर, जमालुदद्ीन, मेहमूद, मकसूद, अजहरूद्दीन तथा मजहरूद्दीन के द्वारा चोरी के वाहनों, टैक्स में बकाया वाहनों एवं फायनेंस के वाहनों जिन पर फायनेंस की राशि बकाया है, उन वाहनों को बड़ी आसानी से जिला परिवहन कार्यालय में फर्जी तरीके से पंजीकृत कराकर नये नंबर प्राप्त किये जाते है और तत्पश्चात उन समस्त वाहनों को हमीदुल्ला के द्वारा अन्य शहर या अन्य राज्य में एनओसी जारी करवाकर विक्रय कर दिया जाता है। इन वाहनों में वाहन क्रमांक एमपी 41-जीए-1695, एमपी 41-जीए-1760, एमपी 41-जीए-1761, एमपी 41-पी-0779 को फर्जी सेल लेटर एवं फर्जी एनओसी के आधार पर पंजीकृत करवाकर विक्रय कर दिया गया है। उपरोक्त समस्त वाहनों को दिनांक 8 जनवरी 2015 को रजिस्टर्ड कर उसी दिनांक को एनओसी जारी कर वाहन अन्य शहर एवं राज्य में रजिस्टर्ड करवाये गये। फरियादी का उक्त आवेदन जांच हेतु पुलिस थाना सिविल लाईन भेजा गया था तथा जांच उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 14/2016 दर्ज कर...

गोलीकांड में संलिप्त आरोपी के मकान पर चली प्रशासन की जेसीबी........

Image
मल्हार रोड़ पर पुलिस व निगम के अमले ने की संयुक्त कार्रवाई आपसी विवाद में चली थी गोलियां, तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में....... https://www.bharatsagar.page/2022/03/blog-post_88.html भाई भतीजे में पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद...... https://www.bharatsagar.page/2022/03/blog-post_26.html देवास। पिछले दिनों प्रशासनिक अमले की बैठक में प्रशासन द्वारा अवैध गतिविधियों व अपराधिक प्रवृत्ति में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही गई थी। उसी कड़ी में आज एक आरोपी के मकान को जमींदोज किया गया। पिछले दिनों शीबा होटल के सामने हुए विवाद में गोलीकांड के आरोपी चिकू उर्फ कुणाल निवासी मल्हार कालोनी का मकान मंगलवार को पुलिस व प्रशासनिक अमले ने जमींदोंज कर दिया। जिस मकान को प्रशासन ने तोड़ा ठीक उसके सामने कुणाल के माता-पिता रहते है। पिता ने कहा कि यह मकान उनका था। कुणाल का मकान जेसीबी ने 10 मिनिट में जमींदोज कर दिया। इस दौरान मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह सहित औद्योगिर्क थाना प्रभारी अनिल शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल व नगर निगम का अमला मौजूद था। कार्रवाई के ...

देश और समाज के विकास के लिए अहंकार को छोड़कर स्वाभिमान को जिंदा रखकर जीवन जीना जरूरी है।

Image
देश और समाज के विकास के लिए अहंकार को छोड़कर स्वाभिमान को जिंदा रखकर जीवन जीना जरूरी है। अभिमान तुम्हें उठने नहीं देगा और स्वाभिमान तुम्हें गिरने नहीं देगा ।जिसकी नीति अच्छी होगी उसकी उन्नति हमेशा होगी। मैं श्रेष्ठ हूं यह आत्मविश्वास है ।लेकिन मैं ही श्रेष्ठ हूं यह अहंकार है। गणाचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी महाराज की छत्रछाया में पुष्पगिरी तीर्थ पर क्रांतिवीर मुनि श्री प्रतीक सागर जी महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में एक संकल्प बनाकर चाहिए हम दूसरे को बदलने की कोशिश नहीं करेंगे अपितु स्वयं को बदलने का प्रयास करेंगे । जिसने संसार को बदलने की कोशिश की वह हार गया । जिसने खुद को बदलने की कोशिश की वह जीत गया। वक़्त की गर्दिश का कभी गम मत करो हमेशा भरोसा रखो फिर से फिजा महिकेगी की। और तुम्हारे सारे सपने सच होंगे।  मुनि श्रीने आगे कहा कि तीर्थंकर महापुरुषों का जीवन प्रेम से भरा होता है इसीलिए उनके शरीर के रक्त का रंग सफेद होता है ।जन्म होने पर दूध के समान जल से अभिषेक होता है। वैराग्य उत्पन्न होने पर बैराग्य की अनुमोदना करने के लिए लोकांतिक देव आत...

देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में ट्रेड यूनियन काऊंसिल ने बाईक रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। दस बड़े ट्रेड यूनियन व कर्मचारी संगठनों द्वारा सरकार की तमाम जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय हड़ताल के समर्थन में सिटी ट्रेड यूनियन काऊंसिल , देवास (म.प्र.) द्वारा  एक बाईक रैली निकाली गई। बाईक रैली स्थानीय एल आई सी कार्यालय देवास से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए युनियन बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र होते हुए कलेक्टरेट कार्यालय पहुँची जहां जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन का वाचन राजुल श्रीवास्तव ने किया व रैली का संचालन सिटी ट्रेड यूनियन काऊंसिल देवास के संयोजक मोहन जोशी ने किया। एटीयूटीसी से एड राजुल श्रीवास्तव, बैंक ऑफ़ बड़ौदा से देवेन्द्र राठौर, ऑल इंडिया इन्श्योरेन्स एम्प्लाईज एसोसिएशन  देवास के अध्यक्ष मोरसिंह राजपूत, सचिव शुभम जैन, अमित संगाते, विनोद कुमार बंशीलाल, बीएसएनएल युनियन से  अध्यक्ष दिलीप नायक एवं राम सकल यादव एवं छात्र संगठन एआयडीएसओ से जिला संयोजक विनोद प्रजापति, सेंट्रल बैंक से नरेंद्र पिशाल, बीएसएनएल से शकील खान, डाकघर से संजय गोहलित, जानकीलाल मोदी, इंश्योरें...

अज्ञात कारणों से युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर से की मारपीट......

Image
 डॉक्टरों ने मारपीट के विरोध में कोतवाली थाने पर दिया आवेदन, आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज  देवास। जिले के सोनकच्छ में अज्ञात कारणों से एक युवक ने अपने ही घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया था। गंभीर अवस्था में युवक को परिजन सोनकच्छ सामुदायिक केन्द्र पर लेकर गए थे। जहां डॉक्टर ने देवास रेफर कर दिया था। देवास जिला चिकित्सालय में परिजन युवक को लेकर आए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस बात से नाराज मृतक के पुत्र ने डॉक्टर के साथ मारपीट की जिस पर अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने काम बंद कर कोतवाली थाने जाकर मामले की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को की जहां डॉक्टरों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मृतक के पुत्र के विरूद्ध अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना मेें लिया है। इधर परिजन मृतक के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का इंतजार करते रहे उसके बाद परिजन सीएमएचओ के पास पहुंचे जहां सीएमएचओ की समझाईश के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।  जिले के सोनकच्छ क्षेत्र में सोमवार दोपहर को मोहनलाल पिता गणपत उम्र 45 वर्ष ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिस पर उसे गंभीर अवस्था मे...

घर पर नल के पानी से सेक्रिन और फ्रुट एसेंस डालकर बना रहा था अमानक स्तर की पेप्सी.......

Image
राजस्व व खाद्य विभाग की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई, 30 हजार रूपए कि सामाग्री की जब्त  देवास। कोतवाली थाना पुलिस ने आइस्क्रीम व मावे की मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी। उसके बाद अब जिला प्रशासन व खाद्य विभाग ने सूचना के आधार पर अमानक स्तर की पेप्सी पाउच का निर्माण करने वाले एक व्यक्ति पर कार्रवाई की है। मामले को लेकर तहसीलदार ने बताया कि आरोपित घर में नल के पानी से सेक्रिन और फ्रुट एसेंस डालकर पेप्सी का निर्माण कर रहा था। जिस पर खाद्य विभाग अधिकारी ने सेंपल लेकर नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत तहसीलदार पूनम तोमर, राजस्व व खाद्य विभाग की टीम ने मल्हार रोड जोशीपुरा में घर पर ही बनाए जा रहे अमानक पेप्सी पाउच बनाने वाले सलीम खान के घर संयुक्त कार्यवाही की है। तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि घर में ही पेप्सी बन रही थी। नगर निगम का कोई लाइसेंस सलीम खान के पास नहीं था। सीधे नल से आ रहे पानी में ही सेक्रिन और फ्रुट एसेंस डालकर पेप्सी बनाई जा रही थी।  करीब 30 हजार पेप्सी के माल को जब्त कर कार्यवाही की ग...

Dewas - मिलावट खोरो पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 52 किलो नकली मावा किया जब्त

Image
आरोपी के पास से पुलिस ने 12 हजार रूपए का 52 किलो मावा किया जब्त  भारत सागर न्यूज के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक कीजिए - https://chat.whatsapp.com/H83zDuTmyUQ42v7h7DXdJq देवास। मिलवाटखोरों पर पुलिस विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी तारतम्य में कोतवाली थाना पुलिस ने दो दिनों में दो बड़ी कार्रवाई की है। जिसके चलते पुलिस ने सोमवार सुबह बस स्टेण्ड से नकली मावा मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी से जब्त कर उसके विरूद्ध कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी उज्जैन से 52 किलो मावा बस से लेकर निकला था जो देवास लेकर आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 व खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।  मिलावटखोरों के विरूद्ध पुलिस की लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत रविवार को भी कोतवाली थाना पुलिस ने नकली आइस्क्रीम बनाने वाले पर कार्रवाई की थी। वहीं सोमवार सुबह बस स्टेण्ड पर मुखबिर की सूचना पर 52 किलो नकली मावा जिसकी अनुमानित किमत 12 हजार रूपए सहित आरोपी विजय पिता शंकरलाल राठौर उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम अरलावदा...

Dewas News - नकली #Diesel के बाद अब नकली #Ice-cream के कारखाने पर #Raid ! मिलावट होने की आशंका

Image
खाद्य विभाग ने लिए सेंपल, जांच के लिए भेजे भारत सागर न्यूज के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक कीजिए - https://chat.whatsapp.com/H83zDuTmyUQ42v7h7DXdJq देवास।   पुलिस लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है पिछले दिनों औद्योगिक थाना पुलिस ने नकली डीजल बनाने वाले कारखाने पर दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार किया था .. वही आज कोतवाली थाना पुलिस ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलकर आइसक्रीम बनाने वाले कारखाने पर दबिश दी ।  मिलावटखोरी की शिकायत मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस व खाद्य विभाग की टीम दुर्गानगर स्थित एक आईस्क्रीम बनाने वाली मिनी फैक्ट्री पर कार्रवाई करने पहुंची और वहां से दो प्रकार की आईस्क्रीम के सेंपल लिए गए जो जांच के लिए लेब भेजे गए। दुर्गा नगर क्षेत्र में माही आईस्क्रीम के नाम से एक घर में संचालित होनी वाली आईस्क्रीम फैक्ट्री की शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग की टीम व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। खाद्य विभाग के सुरक्षा अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया गया साथ ही दो प्रकार की आईस्क्रीम चोकोबार फ्लेवर व वेनेला घोल के सेंपल लेक...

देवास शहर के विकास हेतु प्रस्तावित मिनी सुपर कारिडोर योजना .... देवास ओद्योगिक क्षेत्र से नागूखेडी उज्जैन रोड पर मिलेगा कारिडोर Dewas super Corridor News

Image
देवास। प्रदेश की प्रमुख नगरी देवास के विकास में एक और बड़ा सितारा लगाये जाने हेतु तथा देवास शहर को विकास की ओर अग्रसित करने हेतु देवास ओद्योगिक क्षेत्र से नागूखेडी उज्जैन रोड पर मिलेगा कारिडोर। इस योजना से टाटा एक्सपोर्ट से उज्जैन रोड तक लगभग 5.2 किमी लम्बे एमआर 10 कारिडोर का विकास किया जाएगा। जो 45 मीटर चौडा 6 लेन कारिडोर होगा। योजना के मास्टर प्लान के अनुसार कारिडोर के दोनों ओर 150 मीटर चौड़ी रोड व्यावसायिक और मिक्सड यूज के तौर पर उपयोग हेतु विकसित होगी।  विकास प्राधिकरण चेयरमेन चंद्रमौली शुक्ला एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशालसिंह चौहान के साथ अमोना, बिंजाना, बीराखेडी, मेंढकीचक, नागूखेडी एवं अन्य किसान बंधुओं की उपस्थिति में एक सेमीनार होटल रामाश्रय में आयोजित किया गया। जिसमें मिनी सुपर कारिडोर के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थितों को चेयरमेन द्वारा दी गई। किसानों को भी अपनी बात रखने का अवसर दिया गया जिसमें किसानों ने अपनी अपनी समस्या व सुझाव रखे। चेयरमेन चंद्रमौली शुक्ला ने स्वयं के पूर्व अनुभव भी बताए जिस तरह से इंदौर में इसी तरह के कारिडोर बने है औरा किसानों ने स्वयं व अप...

महिलाओं ने दशामाता का व्रत रखकर की पूजा-अर्चना, घर-घर आकर महिलाओं ने लगाए हल्दी और कंकू के छापे | Dasha Mata Poojan/Sonkatch

Image
विजेन्द्र नागर सोनकच्छ सोनकच्छ में रविवार को दशामाता का त्यौहार होने की वजह से महिलाओं ने व्रत रखकर की पूजा-अर्चना। नगर में महिलाओं द्वारा दशामता पर्व होने की वजह से नगर की महिलाओं द्वारा एकात्म व्रत रखकर पीपल की पूजा की गई। सुबह से ही नगर के पीपल के पेड के नीचे महिलाएं बडी संख्या में पहुंचकर पूजा अर्चना करती हुई देखी गई। नगर सोनकच्छ एवं आसपास के ग्रामों में भी महिलाओं ने दशामाता की बडी संख्या में पूजा-अर्चना की।             चैत्र कृष्ण की दशमी के दिन कच्चे सूत का 10 डोर लेकर महिलांए पीपल की पूजा करती है। महिलांए डोर से पीपल की पूजा करने के बाद पूजनस्थल पर नल-दमयंती की कथा सुनती हैं। पूजा और कथा सुनने के बाद महिलांए इस डोरे को अपने गले में धारण करती है। इसके बाद महिलांए अपने घरों पर हल्दी और कुमकुम के छापे लगाती है। महिलांए दिन में एक समय ही भोजन करती है। इस दिन भोजन में नमक का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही इस दिन घर की साफ-सफाई के लिए झाडू खरीदने का विधान है। यह व्रत जीवनभर किया जाता है। इस व्रत का उद्यापन नहीं किया जाता है।       शास्...

आपसी विवाद में चली थी गोलियां, तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में.......

Image
आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा सहित बाइक की जब्त  देवास।  शुक्रवार रात को शहर के कालानी बाग क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते गोलियां चली थी जिसमें दो लोग घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को धरदबोचा है इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल मय मैग्जीन, एक देशी कट्टा व बाइक भी पुलिस ने जब्त की है। वहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष के फरियादी की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष की और से से भी फायर करने के संबंध में सुराग हाथ लगे हैं। भाई भतीजे में पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद...... https://www.bharatsagar.page/2022/03/blog-post_26.html गत शुक्रवार 25 मार्च की देर रात्रि को फरियादी अरुण चौधरी निवासी कालानी बाग व राहुल सिसौदिया निवासी जयश्रीनगर को कुणाल उर्फ चीकू बैरागी निवासी कालानी बाग, बादल ढोली निवासी ढोली मोहल्ला, आनंद मन्सारे निवासी विकासनगर ने गोली मारी थी। वारदात से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी। गोली चलाने से अरुण को पैर व राहुल के पेट में चोंट आई थे। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया था। उधर गोली चलने की सूचना क...

भाई भतीजे में पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद......

Image
रंजिश में चली गोली दो युवक हुए घायल, इंदौर रैफर  देवास। पुरानी रंजिश के चलते हुई कहासुनी के बाद गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को इंदौर रैफर कर दिया गया जहां एक युवक की गंभीर स्थिति बताई जा रही है। मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एबी रोड़ स्थित शीबा होटल के पास शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे आपसी रंजिश के चलते भाई-भतीजे में कहासुनी हो गई। उसके बाद दोनों और से आमने-सामने गोली चली। जिसमें राहुल सिसोदिया व अरुण पिता रमेश चौधरी को गोली लगी। राहुल को पेट में जबकि अरुण को पैर में गोली लगी। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर कर दिया गया। राहुल को पेट में गोली लगने से उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दोनों घायलों का इंदौर में उपचार चल रहा है। कोतवाली थाना पुलिस ने फरियादी अरुण चौधरी निवासी विकासनगर की रिपोर्ट पर आरोपी ...

भूजल: जलवायु परिवर्तन के खिलाफ बचाव का विश्व का उपेक्षित तरीका

Image
अदृश्य, लेकिन अक्षय नहीं – भारत में भूजल दोहन के लिए आवश्यक है अविलंब शासन प्रणाली: वॉटरऐड इंडिया • भारत दुनिया की कुल आबादी के 17.6 % लोगों का घर है लेकिन इसके पास दुनिया के ताज़े पानी के संसाधनों का मात्र 4% उपलब्ध है (स्त्रोत – कंपोज़िट वॉटर मैनेजमेंट इंडेक्स; स्वतंत्र मूल्यांकन समूह | वर्ल्ड बैंक) • दशकों से भूजल का दोहन लगातार बढता रहा है; लगभग 17% भूजल खंडों में अत्यधिक दोहन किया गया है। (स्त्रोत – स्वतंत्र मूल्यांकन समूह | वर्ल्ड बैंक) • कुछ क्षेत्रों में, जैसे कि दक्षिण एशिया के कुछ भागों में, भूजल संदूषित हो चुका है और इसमें अर्सेनिक और फ्लोराइड की चिंताजनक मात्रा पाई गई है। (स्त्रोत- ब्रिटिश जियोलॉजिकल सर्वे एंड वॉटरऐड)   • 16वीं बिहार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021-22 में कहा गया है कि बिहार के 38 ज़िलों में से 31 ज़िलों के ग्रामीण इलाकों में भूजल उल्लेखनीय रुप से संदूषित हो गया है।   नई दिल्ली, मार्च 22, 2022: भूजल – जिसका अस्तित्व लगभग हर जगह भूमि के अंदर रहता है – में हज़ारों लाखों लोगों का जीवन बचाने और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ दुनिया की बीमा पॉलिसी बनने की...

एनएसआईसी ग्राउंड ओखला में इंडिया कार्पेट एक्सपो के 42वें संस्करण के कर्टन रेज़र अनावरण, सांस्कृतिक विरासत और बुनाई कौशल को बढ़ावा देना है लक्ष्य Curtain razor unveiled at the 42nd edition of India Carpet Expo at NSIC Ground, Okhla.

Image
सेक्रेटरी टेक्सटाइल श्री यू. पी. सिंह (भाप्रसे) ने किया समारोह का अनावरण कार्पेट एक्सपो में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने वाले प्रमुख कालीन सेक्टर के 200 प्रदर्शक 56 देशों में लगभग 350 कालीन आयातक थोक खरीदारों को प्रोत्साहित करना लक्ष्य भारत हस्तनिर्मित कालीनों का दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक है नई दिल्ली, गुरुवार, 24 मार्च, 2022 भारत सरकार के तत्वावधान में कार्पेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (सीईपीसी) ने इंडिया कार्पेट एक्सपो के 42वें संस्करण का आयोजन किया। 25-28 मार्च, 2022 तक, एनएसआईसी प्रदर्शनी ग्राउंड, ओखला, नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री उपेंद्र प्रसाद सिंह (आईएएस), सचिव टेक्सटाइल्स, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, श्री शांतमनु, आईएएस, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), टेक्सटाइल्स मंत्रालय, भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का कर्टेन रेज़र इवेंट हुआ। श्री उमर हमीद, अध्यक्ष, सीईपीसी, असलम महबूब, दर्पण बरनवाल, इम्तियाज अहमद, मोहम्मद वसीफ अंसारी, रोहित गुप्ता, गुलाम नबी भट, शेख आशिक अहमद, बोध राज मल्होत्रा, महावीर प्रताप शर्मा, सदस्य सीओए, सीईपीसी, श्री उमेश कुमार गुप्ता,...

टाटा कंपनी के नाम का उपयोग कर यूरिया से बना रहे थे नकली डीजल एक्जास्ट फ्लुइड......

Image
पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों रूपयों की सामग्री जब्त की भारत सागर न्यूज के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक कीजिए - https://chat.whatsapp.com/H83zDuTmyUQ42v7h7DXdJq देवास। एबी रोड स्थित शिप्रा क्षेत्र में वेयर हाउस के पीछे किराए की जगह लेकर कारखाने में चोरी-छुपे नकली डीजल एक्जास्ट फ्लुइड (डीईएफ) यूरिया की मदद से बनाया जा रहा था। इसको बाजार में बेचने के लिए टाटा के नाम का उपयोग भी किया जा रहा था। सूचना मिलने पर औद्योगिक पुलिस ने गुरुवार दोपहर को दबिश दी। मौके से चार आरोपियों को दबोचकर 1360 लीटर डीईएफ, विभिन्न मशीनें, ड्रम, यूरिया आदि करीब 80 लाख रुपए कीमती सामान जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है। भारत सागर न्यूज के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक कीजिए - https://chat.whatsapp.com/H83zDuTmyUQ42v7h7DXdJq गुरूवार दोपहर में मुखबिर की सूचना के बाद औद्योगिक पुलिस की टीम ने पटेल वेयर हाउस के पिछले हिस्से में दबिश दी जहां पर टीन शेड में कारखाने का संचालन किया जा रहा था।...

Letter to The CM : प्रदेश के मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान के नाम ‘‘लाड़ली लक्ष्मी’’ की चिट्ठी ?

Image
भारत सागर न्यूज, हाटपीपल्या/देवास। अभी एक नारा देश प्रदेश में चल रहा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिसके तहत बेटियां देश में नाम कर रही है लेकिन कुछ बेटियां ऐसी भी हैं जिन्हें आर्थिक स्थिति से जूझना पड़ता है कई बेटियों की घर परिवार की स्थिति सही नहीं होने के कारण है वह आगे नहीं बढ़ पाती हैं कोई मंजिल पर पहुंचते-पहुंचते रह जाती है। जिनको मदद की आवश्यकता रहती है। हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक बेटी भांजी की जिसनें मीडिया एवं अखबार के माध्यम से अपनी पीड़ा प्रदेश के मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाने की कोशिश की है। दरअसल नगर हाटपीपल्या की बिटिया की है जो पढ़ाई के लिए इंदौर में नर्सिंग कोर्स कर रही है लेकिन आर्थिक स्थिति आगे बढ़ने में बाधा बन रही है। इस भांजी ने अखबार व मीडिया के माध्यम से अपनी बात प्रदेश के मुख्या प्रदेश के मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाने की कोशिश की है व अपनी पीड़ा में इस भांजी ने अपनी चिठ्ठी मे बताया कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आपसे निवेदन है कि मेरी समस्या पर गौर करें मैं आरती रलोती पिता ओमप्रकाश रलोती माता कला बाई रलोती निवासी वार्ड क्रमांक 2 न...

राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली, विशेष थीम पर आकर्षक फाग उत्सव का आयोजन 25 मार्च को

Image
शहर में अपनी तरह के विशिष्ट धार्मिक और सामाजिक आयोजनों से पहचान बना चुकी संस्था सिद्धि विनायक अनूठा आयोजन लेकर फिर हाजिर हुई है। इस बार देवास खेलेगा राधाकृष्ण संग होली की थीम पर आकर्षक फाग उत्सव का आयोजन  किया जा रहा है। संस्था संयोजक रवि जैन ने बताया कि 25 मार्च की शाम 7.30 बजे सयाजी गेट पर यह आयोजन होगा। इसमें ख्यात भजन गायक द्वारका मंत्री  भजनों की प्रस्तुति देंगे तो वृंदावन के कलाकार रासलीला का मंचन करेंगे। सेंसर आधारित आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहेगी। डॉल्बी साउंड सिस्टम के साथ  मेगा एलईडी पर विशेष प्रसारण होगा। मयूर नृत्य किया जाएगा। इसके अलावा राधा-कृष्ण की जीवंत झांकी रहेगी व राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली जाएगी। अन्य कई आकर्षण भी कार्यक्रम में रहेंगे। संस्था सदस्यों ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में पधारकर इस भव्य व अनूठे आयोजन का लाभ लें। भारत सागर न्यूज के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक कीजिए - https://chat.whatsapp.com/H83zDuTmyUQ42v7h7DXdJq

श्रध्दांजलि - पत्रकारिता क्षेत्र में ‘‘मामा’’ ने छोड़ी अमिट छाप ....

Image
कलेक्टर ने पंवार के आकस्मिक निधन पर दी आर्थिक सहायता  देवास। शहर ही नहीं वरन जिले में पत्रकारिता क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ देने वाले दंबग और निष्पक्ष पत्रकार राजेश पंवार का बुधवार देर रात को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना जैसे ही लोगों को मिली किसी को विश्वास ही नहीं हुआ की राजेश का निधन हो गया है। वैसे राजेश पंवार को सभी लोग ‘‘मामा’’ के उपनाम से अधिक जानते थे। हर खबर पर तीखी नजर और घटना स्थल पर पहुंचकर खबरों को मौके से बनाना यह कार्य मामा के लिए बहुत आसान कार्य रहता था। गुरूवार सुबह मामा की अंतिम यात्रा उनके निज निवास से निकली जिसमें पत्रकारों के साथ विभिन्न समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। वहीं गुरूवार शाम को कलेक्टर ने भारतीय रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से 51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता परिजनों को दी।  भारत सागर न्यूज के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक कीजिए - https://chat.whatsapp.com/H83zDuTmyUQ42v7h7DXdJq पत्रकारिता क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ देने वाले राजेश पंवार ‘‘मामा’’ का आकस्मिक निधन बुधवार देर को हृदयघात से हो गया था। ‘‘मामा’’ के निध...

Crime News Dewas- #Printer से छापते थे नकली नोट, खपाने के मामले में एक आरोपी को न्यायालय ने दी 10 साल की सजा Fake 100rs Note

Image
  नकली नोट मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए थे दो आरोपी, एक की हो चुकी है मौत भारत सागर न्यूज के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक कीजिए - https://chat.whatsapp.com/H83zDuTmyUQ42v7h7DXdJq देवास।  चार वर्ष पूर्व नकली नोट बाजार में चलाने पर एक व्यक्ति को सिविल लाईन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास से एक ही सीरिज छ: नकली नोट, और चार अलग सीरिज के व एक अलग सीरिज का नकली नोट मिला था। इस तरह आरोपी के पास से कुल 11 नकली नोट बरामद हुए थे। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका एक साथी नकली नोट प्रिंटर से छापता है जो इधर-उधर खपा देता है। पुलिस ने उसके साथी को भी गिरफ्तार किया था। प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था उसी दौरान एक आरोपी की मौत हो गई थी। उक्त प्रकरण सुनवाई बुधवार दोपहर को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने की जिसमें एक आरोपी की मौत होने पर उसके विरूद्ध कार्रवाई समाप्त कर दूसरे आरोपी के विरूद्ध 10 वर्ष का कारावास व अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। शहर में नकली नोटों के काले कारोबार का लंबा इतिहास रहा है। समय-समय पर कोतवाली, बीएनपी, औद्योगिक व ...