Video : स्विफ्ट कार से 75 पाव देशी मदिरा बरामद, आबकारी विभाग की अवैध शराब पर कार्यवाही Dewas News
- देवास आबकारी की अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही
- देवास शहर के मक्सी बायपास पर स्विफ्ट कार एवं ढाबे पर की गई कार्यवाही
- 65 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 25 पाव देशी मदिरा मसाला बरामद
- कुल 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए गए
- जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 400000 रु
भारत सागर न्यूज, देवास। आबकारी विभाग की अवैध शराब पर लगातार धरपकड़ जारी है। इस बार आबकारी विभाग ने वृत देवास अ में मुखबिर सुचना पर मक्सी बायपास पर एक स्विफ्ट कार UP 93AX9807 से 75 पाव देशी मदिरा बरामद की । मामले में चालक सत्येंद्र पिता जितेंद्र सिंह निवासी बिलावली देवास को गिरफ्तार कर वाहन जप्त किया है। इसके अलावा ढाबे से 15 पाव देशी मदिरा बरामद की गई इस प्रकार कुल 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत पंजीबद्ध किए गए। प्रकरण में जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 400000 रु. विभाग द्वारा बताई गई है।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, डी पी सिंह एवं मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, नितिन सोनी, दीपक, सनत ओझा, आशीष आदि सम्मिलित थे।
Comments
Post a Comment