वीडियो : देवास का अमलतास अस्पताल का Special School बन रहा मिशाल




देवास का अमलतास हॉस्पिटल एंड रिसर्च अस्तपाल मरीजों के इलाज के साथ ही अपना समाजिक सरोकार भी निभा रहा है। अमलतास अस्पताल द्वारा संचालित स्पेशल स्कूल मिशाल बनता जा रहा है। स्कूल में  दिव्यांग बच्चों का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। दरअसल, कोरोना काल में जिला प्रशासन के सामने भी दिव्यांग बच्चों की देखभाल को लेकर बड़ी परेशानी खड़ी हो गई थी। ऐसे में अमलतास अस्पताल ने आगे आकर दिव्यांग बच्चों की जिम्मेदारी उठाई है।  यहां इन दिव्यांगों को ना केवल पढ़ाया जा रहा है।वहीं, उनकी अच्छे से परवरिश भी की जा रही है। बल्कि दिव्यांग स्कूल में कई ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है ताकि इन दिव्यांग बच्चों का मनोबल बढ़े।स्पेशल स्कूल में जिन बच्चों के शारीरिक विकास में अवरोध पैदा होता है, जो बच्चे गर्दन संभालना,बैठना,चलना,बोलना और दैनिक गतिविधियां नहीं कर पाते हैं। 




इस तरह के शारीरिक एवं मानसिक दिव्यांग बच्चों का पुनर्वास ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी, फिजियोथैरेपी  स्पेशल एजुकेशनल ग्रुप एवं प्ले थेरेपी,साइकोथेरेपी भी जाती है। हाल ही में बच्चों में आ रहे सुधार पर इनकी माताओं को भी सम्मानित किया गया गया। अमलतास अस्पताल की इस पहल का जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी तारीफ की है। अधिकारियों के मुताबिक अस्पताल की यह पहल जिला प्रशासन के लिए काफी सहयोगी साबित हुई है। उसी क्रम में हम अन्य सहयोगी इंडेक्स अस्पताल से भी लगातार कांटेक्ट बनाकर आगे भी जिले ट्राईबल बेल्ट और नजदीकी इलाके के दिव्यांग बच्चों  पर ध्यान देते हुए स्पेशल ट्रीटमेंट और यूनिट के साथ सहयोग बनाने के लिए बात कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में