देवास पहुंची प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया... विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली ... In-charge minister Yashodhara Raje Scindia reached Dewas ... took a review meeting of development works ...
- देवास पहुंची प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया... विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली
- देवास के विकास कार्य, लैंड पूलिंग योजना के साथ ही यूक्रेन में फंसे प्रदेश के बच्चों को लेकर दिया बयान...
देवास जिले की प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में नगर निगम सभाकक्ष में जिले के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि देवास प्रोग्रेसिव जिला है। जिले में अच्छे विकास कार्य चल रहे हैं। विकास की गति ऐसे ही बनाये रखें। जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को जल्दी से जल्दी पूर्ण करें। जिले में स्किल डेवलपमेंट और खेल गतिविधियां बढाई जाये। सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाये रखें। बैठक में प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। इस दौरान विधायक हाटपीपल्या मनोज चौधरी, विधायक बागली पहाड़ सिंह कन्नौजे ,कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के अलावा जिले के आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि देवास को नम्बर दो का शहर बनाना है लैंड पूलिंग को लेकर जमीन अधिग्रहण की बात को नकारते हुए उन्होंने कहा कि यह किसानों की इच्छा के ऊपर है। आपको यहां बता दे कि देवास में लैंड पुलिंग योजना के तहत 5.60 किलो मीटर सुपर मिनी कॉरिडोर बनाया जा रहा है। वहीं यूक्रेन में फंसे मध्यप्रदेश के बच्चों को लेकर उन्होंने कहा कि एक लिस्ट जारी हुई हुई। जिसमें यूक्रेन के अलग-अलग इलाकों में फंसे बच्चों को लिस्ट के आधार पर सम्पर्क कर आसानी से बाहर निकाला जा सकता है। जो बच्चें वहां फंसे हैं उन्हें इंडियन एंबेसी से कांटेक्ट कर बाय लैंड बॉर्डर तक लाने के प्रयास किये जा रहे है।
Comments
Post a Comment