जिले में अवैध शराब का मायाजाल ..... ! कार्रवाईयो के बावजूद माफियाओं के हौंसले बुलंद .... illicit liquor

  •  जिले में अवैध शराब का मायाजाल ..... 
  • आबकारी विभाग को क्यो नहीं ध्यान .... 
  • कार्रवाईयो के बावजूद माफियाओं के हौंसले बुलंद .... 
  • खुलेआम हो रहा शराब का अवैध व्यापार ... 

Dewas/Bharat Sagar News 

जिले में अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है। इसका प्रमाण लगातार हो रही कार्यवाहियां भी हैं। जिस प्रकार इन दिनों शराब माफियाओं पर कार्रवाई चल रही है उससे लगता है कि इन लोगों को आबकारी और पुलिस का कोई भय नहीं है। 



एक मामले में तो कई गांव वालों ने मिलकर शराब के एक ठेकेदार और उनके साथियों पर शराब के अवैध परिवहन का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायत तक कर दी। मामला डबलचौकी का है। इससे पहले इसी क्षेत्र की एक गाड़ी का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में एक गाड़ी में अवैध शराब होने की बात भी कही जा रही थी साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि उक्त गाड़ी के द्वारा क्षेत्र में एरिया अर्थात् शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा था। 

वहीं एक ताजा मामले में जिले के एक अन्य छोर विजयागंज मंडी थानांतर्गत अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक गाड़ी को चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने इस गाड़ी से 5 पेटी शराब जब्त की है। मामले में थाना प्रभारी मलखानसिंह भाटी ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में सघन अभियान चला रही है। इसी चेकिंग के दौरान कार में से शराब जब्त की गई। 

इधर आबकारी विभाग की महुआ लहान पर कार्रवाई का अभियान भी लगातार जारी है। विभाग की टीम ने शुक्रवार को उदयनगर क्षेत्र अन्तर्गत किशनगढ़, उदयनगर, आगर, पनकुवा एवम बागली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बागली, दगड़ी,मालीपुरा,  पर कार्यवाही की गई, जिसमें 20पाव देशी मदिरा पाव, 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 200 लीटर महुआ लाहन जप्त कर मौके पर नष्ट किया गया, 04 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1 ) के तहत कायम कर विवेचना में लिये गए,  जप्त शुदा मदिरा एवम् लाहन का बाजार मूल्य 23500 रूपये बताया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !