Crime News : 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश के लिए महिलाओं ने कर दिया रोड जाम ! आखिर पुलिस ने दबोचा ... लेकिन गोली चलने का क्या है सच ......? Gun Fire... Road blocked



भारत सागर न्यूज, देवास। जिले में सोमवार को उस समय अफवाहों का बाजार गर्म हो गया जब जिले के एक शातिर बदमाश को पुलिस ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया। जानकारी अनुसार ज़िले के धानीघाटी क्षेत्र से कल शाम बागली पुलिस दल ने 25 हजार रुपये के फ़रार ईनामी बदमाश दिनेश हाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दिनेश हाड़ा पिछले कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था और राजस्थान की पुलिस ने उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। नेवरी चौकी प्रभारी एसएस मीणा द्वारा बताया गया कि दिनेश पिता भगवान सिंह हाड़ा उम्र 40 वर्षीय लंबे समय से फ़रार था। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दिनेश हाड़ा धानीघाटी डेरे में छुपा हुआ है। इस पर बागली थाना प्रभारी दीपक यादव के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों ने धानीघाटी डेरे पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान चालू कर दिया और कुछ ही देर में पुलिस को सफलता भी हाथ लग गई। पुलिस ने यहां से फरार वारंटी दिनेश हाड़ा को गिरफ्तार कर लिया।



जानकारी अनुसार गिरफ्तारी के दौरान डेरे में मौजूद महिलाओं व पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस व झूमाझटकी हुई। फिर भी पुलिस दिनेश हाड़ा को अपने साथ ले जाने में सफल हो गई। हालांकि इसके बाद डेरे की महिलाओं ने हाटपीपल्या रोड पर चक्काजाम कर दिया। इतना ही नही लोगों ने पुलिस पर गोली चलाने का आरोप भी लगाया और सोशल मीडिया पर अफवाह का मैसेज वायरल होने लगा जिसके बाद डीएसपी किरण शर्मा ने सूचना देते हुए बताया कि “देवास पुलिस द्वारा धानी घाटी से फरार वारंटी दिनेश हाड़ा जो कि ₹25000 का इनामी भी था एवं विभिन्न मामलों में फरार था जिसे गिरफ्तार किया गया है उसके संबंध में फैलाई जा रही सभी अफवाहें निराधार हैं पुलिस द्वारा उसे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान कई प्रकार के मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे। आखिर देर रात देवास पुलिस ने स्पष्ट करते हुए जानकारी दी। 

इधर महिलाएं देर रात तक रोड पर तमाशा करती रही, रोड से नही हटने के कारण पुलिस को ट्रैफिक डाइवर्ट करना पड़ा। देर रात ट्रैफिक डीएसपी किरण शर्मा भी वहां पहुंचे व महिलाओं को समझाईश देकर कर रोड से हटाया गया व पुनः रोड चालू कराया गया।

बहरहाल बदमाश तो गिरफ्तार हो गया लेकिन ईनामी बदमाश के पक्ष में इतना सहयोग करने वाले लोग कौन हैं ? क्या वे लोग अपराधप्रेमी है जो ईनामी बदमाश के लिए रोड जाम कर रहे थे। हालांकि यह सब जांच का विषय है लेकिन पुलिस द्वारा की जा रही इन कार्रवाईयों पर सीधे तौर पर विरोध करना भी कुछ दर्शाता है ! जो कि काफी हद तक गलत दिशा की ओर ईशारा करता है। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !