संत श्री रविदास जयंती पर्व पर होगें विभिन्न आयोजन......
हाटपीपल्या(संजू सिसोदिया)। चंद्रकेश्वर- समाजसेवी विजेंद्र रलोती द्वारा बताया गया कि संत शिरोमणि श्री रविदास आश्रम तीर्थ उद्गम स्थल तपोभूमि चंद्रकेश्वर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भाी 644 वाँ संत शिरोमणि रविदास जयंती पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जावेगा। आज 15 फरवरी मंगलवार को रात्रि 8 बजे भंडारा एवं रात्रि 9 बजे से भजन संध्या होगी। कल 16 फरवरी बुधवार को प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण महाआरती एवं महाप्रसाद वितरण होगा।
Comments
Post a Comment