शेरे मालवा ने कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया.....
हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया)। नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिले की सभी 7 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें हाटपीपल्या की शेरे मालवा कबड्डी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैप्टन सावन उत्पर्या उपकप्तान, चेतन जमोडिया, विनायक उत्पर्या, रोहित पाटीदार, हरिओम पाटीदार, अरुण धनगर, सुमित चक्रवती जिसमें विनायक उत्पर्या मैन ऑफ दा सीरीज चुना गया। हाटपीपल्या की शेरे मालवा कबड्डी टीम की जीत पर मित्रों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments
Post a Comment