शहर में दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातें ! पिता अपने पुत्र से मिलने इंदौर गए, सूना मकान देख चोरों ने किया हाथ साफ......
शहर में दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातें
देवास। शहर में पिछले कई दिनों से चोरों का आतंक बना हुआ है, आए दिन सूने मकानों को देख चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। पुलिस की सक्रियता पर प्रश्र भी खड़े हो रहे है। आखिरकार कब इस प्रकार से चोरी की वारदाते खत्म होगी। अब शहर के दो थाना क्षेत्रों में चोरों ने सूना मकान देख चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। एक वारदात अलकापुरी व दूसरी राधागंज के विश्राम बाग में हुई है, दोनों ही स्थानों पर सूना मकान देख अज्ञात चोरों ने अपने हाथ साफ कर दिए। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाईन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अलकापुरी मुख्य मार्ग निवासी ब्रजमोहन विजयवर्गीय के सुने मकान में चोरों ने मुख्य गेट पर लगा ताला नकूचे के साथ निकालकर प्रवेश किया और घर में रखी अलमारियों के लॉक तोडक़र उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपए नगदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।
इस संबंध में उनके भतीजे अमित विजयवर्गीय ने बताया कि उक्त मकान उनके बड़े पापा का है, हम उनके मकान के पीछे रहते हैं, और वह दो दिन पहले ही इंदौर सिलिकॉन सिटी में रहने वाले अपने बेटे से मिलने गए थे। आज कुछ पड़ोसियों ने उनका मुख्य दरवाजा खुला देखा तो हमें सूचना दी उसके बाद अंदर आकर देखा तो पुरा सामान अस्त व्यस्त होकर बिखरा पड़ा था। उसके बाद हमनें पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ने पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए मामले में जांच शुरू की है।
वहीं सूना मकान देख राधागंज स्थित विश्राम बाग के निवासी चन्द्रशेखर जोशी के मकान में अज्ञात बदमाशों ने दरवाजे पर लगा ताला तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया है कि चंद्रशेखर जोशी अपने परिवार के साथ अन्य रिश्तेदारों के घर गए हुए है। उनके आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी की इनके मकान में कितने रुपए की चोरी हुई है।
Comments
Post a Comment