आखिर शुरू हुआ पोल शिफ्टिंग का काम, लाइन अंडरग्राउंड करने के लिए डल रहा है पीवीसी पाइप, मामला मेंडकी रोड ओवरब्रिज का ....
देवास। मेंडकी रोड ओवरब्रिज के राजा रामनगर वाली भुजा में बाधक बने बिजली के खंबे को शिफ्ट करने के लिए शुक्रवार को काम शुरू हुआ। अब यह खंबा दूसरी जगह लगाया जाएगा और वहां से आगे हाईटेंशन लाइन को अंडरग्राउंड कर ले जाया जाएगा। शुक्रवार को जेसीबी की मदद से अंडरग्राउंड लाइन बिछाने के लिए नाली खोदने का काम भी शुरू किया गया। इस काम के लिए राजाराम नगर से आकर विजय नगर एमआर पर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया। दूसरी तरफ अंडरग्राउंड लाइन बिछाने के काम में इस बार पीवीसी पाइप का इस्तेमाल भी देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछली बार लाइन अंडरग्राउंड करने के लिए लोहे के पाइप का उपयोग किया गया था। इस संबंध में मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के सिटी इंजीनियर ने बताया कि पीवीसी की पाइप का उपयोग भी किया जा सकता है। पाइप की गुणवत्ता की जांच करवाई जा सकती है। बहरहाल लंबे समय के बाद शुरू हुए इस काम से जहां और ब्रिज जल्द बनने की उम्मीद जगी है, वहीं काम के चलते ब्रिज के नीचे एक बार फिर आने जाने वालों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है।
Comments
Post a Comment