भोपाल कोरिडोर व यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया......

 

वाहन चालकों को यातायात सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर किया जागरूक 



देवास। भोपाल कोरीडोर प्रालि केसीएसआर प्रबंधक द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग व पूर्व ब्लाक मेडिकल अधिकारी डॉक्टर हेमन्त गुप्ता के कोविड सुरक्षा नियम मार्गदर्शन में देवास भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग के भौंरासा टोल प्लाजा परिसर में दुर्घटनाओं को रोकने व दुर्घटना कम करने के लिए वाहन चालकों, मोटरसाईकल चालकों, युवाओं, ग्रामीणों व  शहरी लोगों को यातायात नियम की शिक्षा, यातायात नियम स्लोगन रैली और हाथ जोड़ निवेदन के साथ यातायात नियम पालन के लिए जागरूक किया गया। देवास भोपाल फोर लेन प्रशासन द्वारा संचालित मैजिक बस फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर मनीष पटेल एवं प्रोजेक्ट क्वार्डिनेटर मधुसूदन बड़ोलिया ने बताया की गावों में युवाओं व अविभावको के मध्य ग्राम खटम्बा से सडक़ सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया हैं, साथ ही बताया की हमारा फर्ज है, की लोगों को दुर्घटना के शिकार होने से बचाएं।




गावों में कार्य कर रहे यातायात नियम शिक्षा आरपी राय सिंह, बहादुर सिंह ने कार्यक्रम में शामिल लोगो को यातायात नियम के साथ गाडी चलते समय जरुरी सडक़ सांकेतिक चिन्हो की शिक्षा दी। डीबीसीपीएल प्रबंधन ने चर्चा में बताया की कंपनी का उद्देश्य लोगो को मानव जीवन मूल्य व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है, ताकि आम जन हेल्मेट, सीटवेल्ट, गतिसीमा, ओवरटेक, मोबाइल पर बात न करने, बाईक पर तीन सवारी न बिठाने, रात्रि में डीपर का प्रयोग करने आदी यातायात नियमों का महत्व  समझे और आये दिन हो रही मौतो को रोका जा सके। सडक़ सुरक्षा के मौके पर प्रबंधक विकं्रात कुलकर्णी सीओआईसी राजपाल सिंह, दलेल सिंह पुलिस प्रशासन, व अन्य लोग उपस्थिति थे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में