संस्था शिवाय के द्वारा पुलवामा में हुए शहीद सैनिकों को की श्रद्धांजलि अर्पित

सबसे पहले हम भारतीय हैं और हम उन वीर सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भूल पाएंगे  --प्रवीण चौधरी



हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया

नगर के वीर भगत जी जो है पर स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर मोमबत्ती जलाकर संस्था शिवाय के द्वारा पुलवामा में हुए शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र के वरिष्ठ अभिभाषक प्रवीण चौधरी ने कहा कि हम सबसे पहले भारतीय हैं और हम सब उन वीर सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भूल पाएंगे, भाजपा नगर अध्यक्ष नीलकंठ जोशी ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकवादियों के द्वारा कि हमले में हमारे कई जवान  सहिद हो गए थे ।इस अवसर पर उपस्थित जनों में कृपाल सिंह सेंधव, बापू जी धोसरिया, अशोक पटेल,देवकरण पाटीदार, कपिल तंवर, गोविंद राणा,प्रवीण सक्सेना,  आदि जन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन दीपक धोसरीया ने किया व आभार संसद शिवाय के संयोजक रायसिंह सेंधव फैमिली ने माना‌।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग