नगर परिषद के माध्यम से किया गया प्रधानमंत्री के लाइव गोबर-धन (बायो सीएनजी) प्लांट लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण , सम्मानित हुए पत्रकार
हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया
हाटपीपल्या।नगर के कृषि ऊपज मंडी परिसर में प्रधानमंत्री के लाइव गोबर-धन (बायो सीएनजी) प्लांट लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृषि उपज मंडी परिसर में नगर परिषद के माध्यम से किया गया कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद सीएमओ मनोज कुमार मौर्य, मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष कृष्णपाल सेंधव पूर्व पार्षद दुलीचंद कुंभकार निर्भय सिंह तलैया हरीश बंजारा की उपस्थिति में नगर परिषद हाटपीपल्या के द्वारा नगर के पत्रकारों व नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री मनोज कुमार मौर्य के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री मौर्य ने बताया कि कोरोना काल में और नगर को जन जागरूकता के माध्यम से स्वच्छ, स्वस्थ एवम् सुंदर बनाने में पत्रकार बंधुओं की अपनी एक अलग भूमिका रही है, जिसका निर्वहन इन्होंने भलीभांति किया है, उन्होंने कहा कि ऐसे पत्रकारो का उत्त्साहवर्धन बेहद ज़रूरी है। साथ ही समारोह में उपस्थित पत्रकारों ने पत्रकारिता से जुड़ी चुनौतियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार की पहली जिम्मेदारी अपने धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा करना है। वही हमारे नगर सुरक्षा समिति सदस्यों द्वारा कोरोना काल में नगरीय क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व नगर मैं उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की, इसके साथ ही कोविड -19 वैक्सीनेशन में एवम् नगर में स्वच्छता में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करने हेतु नगर के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का भी एक अहम योगदान रहा ,
नगर के सफाई मित्रों को बांटी गई पीपीई किट
हाटपीपल्या नगर परिषद द्वारा नगर की संपूर्ण सुरक्षा हेतु किए जा रहे कार्यों जैसे सार्वजनिक स्वच्छता सार्वजनिक शौचालय में नियमित स्वच्छता तथा रखरखाव संसाधनों की उपलब्धता खुले में पेशाब तथा सोच पर रोकथाम तथापि कल श्यामल अपशिष्ट के उचित निपटान के लिए कल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण तथा जन जागरूकता अभियान स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर अग्रसर इसी क्रम में सफाई मित्रों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नगर परिषद वचनबद्ध है इसी उद्देश्य से नगर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री मनोज कुमार मौर्य द्वारा नगर के व्हीकल सर्च से जुड़े सफाई मित्रों को पेपे किट का वितरण किया गया साथ ही अन्य सफाई मित्रों पुरुष को ट्रैक सूट महिला सफाई मित्रों को साड़ी साथ ही सुरक्षा उपकरण जैसे रिफ्लेक्टिव जैकेट एंड क्लब मांस आदि उपलब्ध कराए गए वह सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के दौरान नगर के पत्रकार गण, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य गण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित नगर परिषद् से अधिकारी अजय जी पथरोड़, उपयंत्री सचिन जी कार्णिक, स्वच्छता प्रभारी विजय जी सोनी, नगर के सफ़ाई मित्र एवम् स्वच्छता सहयोगी संस्था स्वास्तिक के सदस्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment