भागवत गीता में भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन किया......



हाटपिपल्या(संजू सिसोदिया)। लोकेंद्र सिंह राठौड़ देवगढ़ बढिय़ा मांडू कि राम दरबार में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में पंचम दिवस भागवत कथा वाचक सुश्री वैष्णवी वैष्णव द्वारा भगवान श्री कृष्ण की सभी बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। मेरे गोविंद ने कौन-कौन सी बाल लीलाओं के साथ ही गोवर्धन धारण की, कथा बताते हुए इस प्रकार उन्होंने इंद्र का अभिमान तोड़ा और सभी ब्रज वासियों की रक्षा की। 



इस अवसर पर गोवर्धन पर्वत की पूजा की गई एवं भगवान को छप्पन भोग लगाया राम साथ ही राम दरबार में आज यज्ञ आचार्य श्री हरि बल्लभ शास्त्री के सानिध्य में महास्नान भगवान श्री राम लक्ष्मण एवं माता जानकी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं महाआरती हुई।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग