विद्युत विभाग ने बिल जमा नहीं होने पर रहवासी क्षेत्र में काटे विद्युत कनेक्शन......
छात्र नेताओं के साथ रहवासियों ने विद्युत विभाग कार्यालय पर हंगामा कर गेट पर लगाया ताला
देवास। गत दो दिनों पूर्व विद्युत विभाग ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित राजीव नगर अनवरपुर में बिजली बिल जमा नहीं करने पर रहवासियों के कनेक्शन काट कर कार्रवाई की थी। जिसको लेकर गुरुवार को छात्र नेतओं के साथ रहवासियों ने प्रदर्शन करते हुए विद्युत विभाग कार्यालय में ताला लगा दिया और वहां के अधिकारी, कर्मचारियों से काफी देर तक बहस बाजी भी की गई। इस बात से नाराज विद्युत विभाग के कुछ अधिकारी व कर्मचारी औद्योगिक थाने पर पहुंचे साथ ही क्षेत्र के लोग भी पहुंचे थे। इस बीच कांग्रेस नेता भी यहां आ गए थे, वहीं सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक भी थाने पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच तनाव को खत्म कर समझाईश देकर दोनों पक्षों को रवाना कर दिया।
औद्योगिक क्षेत्र में जब बकाया बिजली बिलों को लेकर विविकं द्वारा राजीव नगर अमोना क्षेत्र में लोगों के घरों से कनेक्शन काटे तो वहां के रहवासी नाराज हो गए और उन्होंने हंगामा दिया और कुछ लोग औद्योगिक क्षेत्र स्थित सब विविकं पहुंच गए और उन्होंने बिजली कार्यालय पर ताला लगा दिया। इस दौरान विविकं के अधिकारियों व राजीवनगर क्षेत्र के लोगों के बीच बहसबाजी भी हुई। कांग्रेस नेता यशवर सिंह गोयल ने बताया कि इन दिनों बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है और विविकं बकाया बिजली बिलों को लेकर अभियान चलाकर लोगों के बिजली कनेक्शन काट रही है और जब उनसे चर्चा की जा रही है तो वह हमसे अभद्रता कर रहे।
विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा पिछले दिनों से उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया होने पर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत गत दो दिनों पूर्व औद्योगिक क्षेत्र के राजीव नगर अनवटपुरा क्षेत्र में ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजली बिल बकाया है उनके विरूद्ध कार्रवाई करते विद्युत कनेक्शन काट दिए गए थे। इसी के चलते गुरूवार को क्षेत्र के रहवासियों ने विद्युत विभाग कार्यालय पर जाकर हंगामा कर दिया और वहां पर ताले लगा दिए थे। इस बात से नाराज विद्युत विभाग के अधिकारी सहायक यंत्री गिरीश शाक्य व उनके सहयोगी भारत भूषण पंवार सहित अन्य कर्मचारी औद्योगिक थाने पर पहुंचे जहां छात्र नेताओं के विरूद्ध आवेदन देकर अपराध दर्ज कराने की कार्रवाई कर रहे थे।
इस बात की सूचना लगते ही कांग्रेस नेता शौकत हुसैन व क्षेत्रीय पूर्व पार्षद विक्रम पटेल पुलिस थाने पर पहुंचे जहां काफी देर तक चर्चाएं जारी रही थी। इसी बीच सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान आए जहां दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद दोनों को समझाईश दी और वहां से रवाना कर दिया था।
इनका कहना:
राजीव नगर, अनवटपुरा क्षेत्र में बिजली बिल जमा नहीं होने पर मामला आया था, इस बात को लेकर क्षेत्र के कुछ लोग विद्युत विभाग कार्यालय में एकत्रित हो गए थे। जहां क्षेत्रीय लोगों की व विद्युत विभाग अधिकारियों के बीच चर्चा हुई थी। बाद में बिल भरने की सहमति देने पर दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। इसके साथ ही दोनों पक्षों को समझाईश भी दी गई की समय पर बिजली बिल जमा करना है, जो नियम है उसको मानना है।
नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान
Comments
Post a Comment