जुआ खेलते हुए 9 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा......
आरोपियों के पास से 33 हजार 140 रूपए सहित जुआ सामाग्री हुई जब्त
देवास। लगातार सट्टा व जुआ लगाने की सूचनाएं पुलिस को मिल रही है जिस पर पुलिस विभाग पिछले दिनों से लगातार कार्रवाई कर रही है। वैसे कुछ स्थानों पर कोतवाली थाना पुलिस ने दबिश देकर जुए के अड्डों को बंद कर दिया है। फिर भी कुछ स्थानों पर जुआरियों और सटोरियों के अवैध व्यापार संचालित हो रहे हैं। जिन पर पुलिस सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत औद्योगिक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालगढ़ क्षेत्र में 9 आरोपियों को धरदबोचा है साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से जुआ सामाग्री सहित नगदी 33 हजार 140 रूपए भी बरामद किए है।
औद्योगिक थाना क्षेत्र के बालगढ़ में बुधवार शाम को चामुण्डा मील के पास सुनसान क्षेत्र में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। औद्योगिक थाना प्रभारी अनिल शर्मा को को सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 33 हजार 140 रूपए जुए की रकम बरामद की गई थी। आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार ऐसे आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है और लगातार दबिश दी जा रही है। ऐसे सभी जुआरी व सटोरियों के खिलाफ अभियान हम लोग कार्रवाई कर रहे हैं और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
Comments
Post a Comment