अभाविप मालवा प्रांत के 54वें अधिवेशन में होगा विद्यार्थियों का संगम, देवास की धरती पर होगा मालवा का दर्शन ABVP Prant Sammelan
- 14 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहे अधिवेशन को लेकर अभाविप ने किया प्रेस वार्ता का आयोजन
देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रान्त के 54 वां प्रान्त अधिवेशन देवास में होने जा रहा है। अधिवेशन को लेकर मंगलवार को अभाविप द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन स्थानीय वरिष्ठ नागरिक संस्था सभाकक्ष में किया गया। प्रांत मंत्री घनश्याम सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त अधिवेशन में विद्यार्थियों का संगम होगा। जिसमें देवास की धरती पर मालवा का दर्शन होगा। 14 फरवरी से सेंट्रल इंडिया अकादमी स्कूल में प्रारंभ होने जा रहे अधिवेशन की शुरुआत प्रदर्शनी उद्घाटन के साथ होगी। दोपहर 2.45 पर ध्वजारोहण के साथ अधिवेशन की औपचारिक शुरुआत होगी। 17 सालों बाद देवास में अभाविप का अधिवेशन होने जा रहा हैं, इस अधिवेशन में मालवा प्रान्त (इंदौर, उज्जैन संभाग) से 500 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। इस अधिवेशन को सुचारू से चलाने के लिए 24 गटों का निर्माण किया गया हैं, जिसमें 80 कार्यकर्ता काम करेंगे। यह अधिवेशन 5 सत्रों में संपन्न होगा। जिसमें जिसमें प्रदर्शनी उदघाटन, भाषण, शिक्षा क्षेत्रों से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी और कुछ घोषणाएं होगी। अधिवेशन स्थल पर सभागार का निर्माण होगा, जिसका नाम श्री राजाभाऊ महाकाल जी रखा गया हैं । साथ ही अधिवेशन स्थल पर एक अत्यंत सुंदर प्रदर्शनी का निर्माण किया जाएगा, यह प्रदर्शनी अभाविप के कार्यकर्ताओं के द्वारा किये गए कार्यो, मालवा प्रान्त की संस्कृति को दर्शाएगी और अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास को दर्शाएगी। जिसका नाम शहीद रामचन्द्र ऐरवाल जी के नाम पर रख जायेगा। प्रदर्शनी उद्घाटन के बाद ध्वजारोहण होगा। तत्पश्चात कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन होगा। अधिवेशन में विशेष भाषण होगा और शैक्षणिक एवं सामाजिक मुद्दों पर परिसंवाद कर स्टूडेंट चार्टर के रूप में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इस वर्ष स्टूडेंट चार्टर में चार विषयों पर परिसंवाद होगा। पहली नई शिक्षा नीति क्रियान्वयन और अपेक्षा। दूसरी सातत्यपूर्ण शिक्षा एवं मूल्यांकन चुनौतियां और संभावना। तीसरी शिक्षक और अर्थ की कमी से जूझता विश्वविद्यालय। चौथा निजीकरण के नाम पर न हो व्यापारिकरण। इस अधिवेशन को जीरो वेस्ट नो प्लास्टिक थीम पर सम्पन्न किया जाएगा। इस दौरान प्रांत अध्यक्ष योगेश रघुवंशी, स्वागत समिति अध्यक्ष राधेश्याम सोनी एवं सचिव विजय गेहलोत उपस्थित थे। उक्त जानकारी नगर मंत्री राजेश्वर यादव ने दी।
Comments
Post a Comment