सैमसंग ने की 22 फरवरी शाम 6 बजे से अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी S22 सीरीज के लिएकॉमर्स प्लेीटफॉर्म ‘Samsung Live’ पर प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा


• लाइव प्री-बुक इवेंट के दौरान गैलेक्सीव S22 अल्ट्रा  की प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 26,999 रुपए वाली गैलेक्सीS वॉच4 मिलेगी केवल 2,999 रुपए में और इसके साथ मिलेगा 8000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस। कुछ चुनिंदा उपभोक्ता4ओं को फ्री गैलेक्सीन बड्स 2 के साथ गैलेक्सीा S22 अल्ट्रार एक लिमिटेड एडिशन गिफ्ट बॉक्सद में पाने का मौका भी मिलेगा। 
• इस अवधि के दौरान गैलेक्सी S22 की प्री-बुकिंग करने वालों को 11,999 रुपए मूल्य का गैलेक्सी बड्स 2 मुफ्त मिलेगा और साथ ही 8,000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस भी मिलेगा। 
22 फरवरी 2022 -  सैमसंग अपनी हाल ही में लॉन्चा हुई फ्लैगशिप गैलेक्सीए S22 सीरीज के लिए, अपने खुद के लाइव कॉमर्स प्लेगटफॉर्म, सैमसंग लाइव पर एक प्री-बुक इवेंट का आयोजन करेगी. ग्राहक 22 फरवरी को शाम छह बजे से Samsung.com पर लाइव इवेंट के दौरान गैलेक्सी  S22 स्मा-र्टफोंस को प्री-बुक कर सकते हैं। 

लाइव-प्री बुक इवेंट के दौरान फ्लैगशिप डिवाइसेस को बुक करने वाले उपभोक्ताोओं को गैलैक्सीक S22 स्मा र्टफोंस पर प्री-बुक ऑफर्स के अलावा रोमांचक बेनेफि‍ट्स और एक्सवक्लूकसिव लि‍मिटेड पीरियड ऑफर्स भी मिलेंगे। 

सैमसंग लाइव एक अनूठा शॉपिंग प्लेरटफॉर्म है जो उपभोक्तािओं को लाइव इवेंट्स के दौरान शॉपिंग करने पर एक्स क्लूजसिव ऑफर्स के लिए एक्सासे प्रदान करता है। 

आदित्यक बब्बइर, सीनियर डायरेक्टमर और हेड ऑफ प्रोडक्टा मार्केटिंग, सैमसंग इंडिया ने कहा, “भारत में युवा उपभोक्तास बातचीत करना चाहते हैं और अपने शॉपिंग अनुभव में खुद को पूरी तरह डुबो देना चाहते हैं। सैमसंग लाइव में, उपभोक्तां हमारे रोमांचक फ्लैगशिप गैलेक्सीश S22 सीरीज स्माीर्टफोंस को एक इंटरैक्टिव शॉपिंग अनुभव के माध्यउम से प्री-बुक करने में सक्षम होंगे।”

उपभोक्ताल गैलेक्सीS S22 स्माटर्टफोंस के लिए 22 फरवरी की मध्यम रात्रि तक रोमांचक, लिमिटेड पीरियड ऑफर्स भी हासिल कर पाएंगे। (https://www.samsung.com/in/live-offers/)

गैलेक्सील S22 सीरीज के लिए सैमसंग लाइव ऑफर्स 
Samsung.com पर 22 फरवरी की मध्य2रात्रि तक लाइव प्री-बुक इवेंट के दौरान गैलेक्सीी S22 अल्ट्राे को प्री-बुक करने वाले उपभोक्ताcओं को 26,999 रुपए वाली गैलेक्सीव वॉच4 को केवल 2,999 रुपए में मिलेगी और इसके अलावा 8,000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस भी मिलेगा। कुछ चुनिंदा उपभोक्ता ओं को फ्री गैलेक्सीी बड्स 2 के साथ गैलेक्सी  S22 अल्ट्राव एक लिमिटेड एडिशन गिफ्ट बॉक्सस में पाने का मौका भी मिलेगा। 

इस अवधि के दौरान गैलेक्सी  S22 को प्री-बुक करने वालों को 11,999 रुपए कीमत वाला गैलेक्सील बड्स2 फ्री मिलेगा और साथ ही 8,000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस भी मिलेगा। 

गैलेक्सी8 वॉच4 सीरीज पावरफुल हेल्थग और वेलनेस ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आती है, जो यूजर्स को बॉडी कम्पोरजिशन,स्लीकप पैटर्न, ब्लभड ऑक्सीलजन लेवल और पल्से सहित अन्य  को ट्रैक करने की सुविधा देती है, जो इसे एक उत्कृीष्टर दैनिक साथी बनाते हैं। 

गैलेक्सीं बड्स2 प्रभावी ऑडियो अनुभव के लिए प्रीमियम साउंड क्वासलिटी प्रदान करते हैं और एडवांस्डे एक्टिव नॉइस कैनसेलेशन (ANC) टेक्नो लॉजी से सुसज्जित है, जो अनचाहे एंबिएंट नॉइस को रोकता है। 
गैलेक्सीन S22 सीरीज स्मारर्टफोंस पेश किया गया है शुरुआती कीमत 72,999 रुपए पर (8/128GB) से लेकर गैलेक्सी् S22 अल्ट्राी (12/512GB) पर 118,999 रुपए तक। 


गैलेक्सी‍ S22 सीरीज  
सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी2 S22 अल्ट्राज, गैलेक्सी। S22+ और गैलेक्सीध S22 को भारत में लॉन्चृ किया है। गैलेक्सीअ S22 अल्ट्रान प्रीमियम स्माीर्टफोंस के लिए नए स्टैं्डर्ड स्थाकपित करने के लिए नोट सीरीज की बेजोड़ शक्ति और प्रतिष्ठित एस-पेन को प्रो-ग्रेड कैमरा और परफॉर्मेंस के साथ जोड़ती है। बोल्डन, सस्टै्नेबली कॉन्सियस डिजाइन के साथ निर्मित, गैलेक्सीत S22 और S22+ में हर पल को शानदार बनाने के लिए एडवांस्डै इंटेलीजेंट इमेज प्रोसेसिंग के साथ डायनामिक कैमरा हैं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !