लाखों का दांव लगाते धराये 19 लोग, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं, नगदी सहित साढ़े चार लाख रूपए का मश्रुका पुलिस ने किया जब्त
जुआ खेलते हुए 19 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार.......
1 लाख 2 हजार रूपए नगदी सहित लाखों की सामाग्री की जब्त
देवास। नई आबादी क्षेत्र में जुआ खेलते 19 लोगों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1 लाख 2 हजार रूपए नगदी सहित साढ़े चार लाख रूपए का मश्रुका जब्त किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि इसमें जुआ संचालित करने वाला मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसे पुलिस तलाश रही है।
बुधवार शाम को कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नई आबादी में जुए के अड्डे पर दबिश दी थी। जिस पर पुलिस ने मौके से 19 आरोपियों को दाव लगाते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि नई आबादी में मुख्य आरोपी संदीप सांगते, राहुल ठाकुर फरार हो गए। उन्होनें बताया कि 1 लाख 2 हजार रूपए नगदी सहित साढ़े चार लाख रूपए का मश्रुका पुलिस ने जब्त किया है। उन्होनें बताया कि पुलिस टीम के 22 लोग मौजूद थे जिन्होनें आरोपियों को जुए के अड्डे पर दबिश देकर पकड़ा है। कोतवाली थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के साथ 151 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले में संबंधित क्षेत्र के 5 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है।
Comments
Post a Comment