ससुराल वालों ने झूठा मकान बताकर किया था 10 वर्ष पूर्व विवाह........
दहेज की मांग व प्रताडऩाओं से तंग आकर पीडि़ता ने पुलिस व महिला बाल विकास को सौंपा आवेदन
देवास। दहेज की अवैध मांग व प्रताडऩा से परेशान होकर इंदौर जिले के ग्राम माचला निवासी महिला मीना रघुवंशी ने तेजाजी नगर पुलिस थाना इंदौर में आवेदन देकर शिकायत की। साथ ही देवास में भी संबंधित थाने में आवेदन देकर शिकायत की है। महिला ने बताया कि हिन्दू रीति रिवाज अनुसार 27 मार्च 2012 को देवास में हुआ था। मेरी एक 8 वर्ष की पुत्री एवं 5 वर्ष का पुत्र भी है। विवाह के पूर्व ससुराल पक्ष ने जो मकान हमें दिखाया था, लेकिन विवाह के बाद देखा तो एक झोपड़ीनुमा मकान पाया गया। इस प्रकार ससुराल वालों ने मेरे व मेरे परिवार के साथ धोखाधड़ी कर झूठा मकान बताकर विवाह करा लिया।
पीडि़ता ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विवाह के बाद से मेरे पति व सास-ससुर द्वारा छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद करने लगे। साथ ही ताना देते थे कि तेरे पिता ने हैसियत के अनुसार दहेज नहीं दिया है। अब तू तेरे पिता के यहां से दहेज में 4 लाख रूपए नगद एवं मोटर सायकल ले आएगी तो तुझे अच्छे से रखेंगे। मेरे द्वारा दहेज का मना करने पर पति द्वारा निर्दयता पूर्वक मारपीट कर तरह-तरह की यातनाएं देने लगे। साथ ही सास-ससूर बुरा बर्ताव करने लगे। उक्त पूरी घटना मैंने अपने परिवारजनों को बताई। ससुराल पक्ष वालों को रिश्तेदारों एवं परिवारजनों ने समझाईश भी दी, किंतु मेरे ससुराल वाले दहेज की मांग पर अड़ रहे।
कॉलोनियों की चौकीदारी करते है पति
पीडि़ता ने बताया कि जब उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी तब से उसके पति धीरज रघुवंशी कॉलोनियों की चौकीदारी का कार्य करते हैं। कुछ दिनों तक गीता श्री ड्रीम सीटी में चौकीदारी का कार्य किया था। उसके बाद मक्सी रोड़ बायपास स्थित वृंदावनधाम कॉलोनी में चौकीदारी का कार्य करते हुए वहीं पर निवास करते हैं। उन्होनें बताया कि उनके साथ वह वहीं पर रह रही थी। पीडि़ता ने बताया कि उनके पति मूल रूप से राजस्थान के झालावाड़ जिले के खामसेरा के निवासी है जहां उनके ससुर प्रभुलाल रघुवंशी, उनकी सास संतोष बाई रहते हैं। उन्होनें बताया कि उनके दोनों बच्चों को उनके पति राजस्थान लेकर गए हैं।
दहेज की मांग पूरी करने की दी धमकी
पीडि़ता ने बताया कि 3 फरवरी को रात्रि में उनके साथ अत्यधिक मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया। तब मैं अपने दो छोटे बच्चों को लेकर 4 फरवरी को बीएनपी पुलिस थाना रिपोर्ट करने पहुंची। मेरे पति धीरज 11 फरवरी को मेरे घर आए और मुझे गालियां देने लगा। वहीं मेरे 8 वर्षीय पुत्र राज एवं 5 वर्षीय पुत्री हर्षिता को मुझसे छिनकर ले गया तथा जाते-जाते धमकी दी कि अगर दोनों बच्चे चाहिए तो दहेज की मांग पूरी कर देना एवं रिपोर्ट मत करना, नहीं तो मैं तुझे व तेरे दोनो बच्चों को जान से खत्म कर दूंगा।
फोन पर दे रहे धमकियां
पीडि़त महिला ने बताया कि आए दिन मुझे फोन पर धमकियां दी जा रही है। पीडि़त महिला ने बताया कि मैं मानसिक व शारीरिक रूप से अत्यधिक परेशान हो चुकी हूँ। मेरा शराबी पति दोनों अवयस्क बच्चों के साथ कभी भी कोई गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है। महिला ने मांग की है कि प्रताडऩा देने वाले ससुराल पक्ष व मेरे पति के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाकर मुझे मेरे बच्चे लौटाए जाए। महिला ने आवेदन की कॉपी पुलिस अधीक्षक कार्यालय, इंदौर एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी इंदौर को भी सौंपी। वन स्टॉप सेंटर (सखी) महिला एवं बाल विकास ने संबंधित को थाने को भी आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।
Comments
Post a Comment