दादाजी धाम में श्रीश्री 1008 छोटे दादाजी हरिहर हरिहरानन्द भोले भगवान का जन्मोत्सव
बड़वाह। नर्मदा के उत्तर तट स्थित नावघाटखेड़ी स्थित दादाजी धाम में श्रीश्री 1008 छोटे दादाजी हरिहर हरिहरानन्द भोले भगवान का जन्मोत्सव 21फरवरी सोमवार को आश्रम परिसर मे बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है|आश्रम के भक्त बिट्टू बबुटा प्रणय गावशिन्दे ने बताया कि श्री श्री 1008 रामेश्वर दयाल अर्थात छोटे सरकार साहब के सानिध्य मे श्री श्री 1008 छोटे दादाजी हरिहरानन्द हरि हर भोले भगवान जी महाराज सरकार का 21फरवरी सोमवार को जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया जाएगा।एक दिन पूर्व 20 फरवरी रविवार दोपहर 2 बजे से भजलों दादाजी का नाम भजलों श्री हरिहर जी का जाप 24 घण्टे तक भक्तो के द्वारा शुरू किया जा रहा है।21 फरवरी को सुबह ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से दादाजी महाराज की चरण पादुकाओं का अभिषेक व 101 दीपों से महाआरती की जाएगी।इसके बाद प्रसादी का वितरण होगा|रविवार दोपहर आश्रम परिसर मे संत महात्माओ ब्राह्मणो को भक्तो द्वारा तिलक लगाकर आगवानी की|
छोटे दादाजी हरिहर हरिहरानन्द भोले भगवान के जन्मोत्सव मे अनेक प्रांतों से श्रद्धालु दर्शन लाभ लेने पहुंचे
आश्रम के भक्त बिट्टू बबुटा प्रणय गावशिन्दे ने बताया किश्रीश्री 1008 छोटे दादाजी हरिहर हरिहरानन्द भोले भगवान का जन्मोत्सव पर दर्शन करने के लिए राजस्थान दिल्ली हरियाणा महाराष्ट्र दुबई अमेरिका उज्जैन इंदौर भोपाल जबलपुर समेत अनेक प्रांतों से श्रद्धालु दर्शन लाभ लेने आश्रम पहुंचे। रविवार को जैसे ही छोटे सरकार अपने भक्तों के बीच पहुंचे तो परिसर मे दादाजी की जय और हरिहर जी की जय से गूंज उठा।
भजलो दादा जी नाम भजलो हरिहर जी का नाम
छोटे दादाजी हरिहर हरिहरानन्द भोले भगवान का जन्मोत्सव 17 फरवरी से 21 फरवरी तक प्रतिदिन वैदपाठी पंडितो के द्वारा पादुकाओं का पूजन अर्चन किया जा रहा है|दादाजी धाम में अन्य क्षेत्रों से आए भक्तो के द्वारा रविवार शाम को फूलो की होली खेली गई साथ ही दादाजी के भजनों पर खूब थिरकते हुये नजर आए। चरणों में आपके में आ गई झूठी है दुनिया किस काम की पूजा भी नहीं आती मैं आपको कैसे मनाऊं भजलो दादा जी नाम भजलो हरिहर जी का नाम व अन्य भजन गाकर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया।
Comments
Post a Comment