मेवाडा माली समाज ने बाबा रामदेव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु 1 लाख 21 हजार 121 रूपए भेंट किए.....
हाटपिपल्या (संजू सिसोदिया)। नगर के प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर जीर्णोद्धार, नव निर्माण हेतु मेवाड़ा माली समाज समिति द्वारा बैठक कर राशि एकत्र की। बाबा रामदेव मेवाड़ा माली समाज के आराध्य देव है सामाजिक लोग बाबा को भगवान की तरफ पुजते हैं, और बाबा उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते है। समाज के लोगों में बाबा के प्रति श्रद्धा है। इस हेतु बाबा के मंदिर का जीर्णोद्धार एवं निर्माण हेतु समाज के लोगों ने 1,21,121 रूपए की राशि मंदिर समिति अध्यक्ष एवं पुजारी को भेंट की। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल हरनिया, मिश्रीलाल अंडेरिया, नारायण बनेडिय़ा, मेवाड़ा माली समाज अध्यक्ष प्रेम सिंह जमोडिय़ा, बापूलाल धौसरिया, चंपालाल गोलिया, सुभाष उत्पर्या, महेश अंडेरिया, पिंटू जमोडिय़ा, अधिवक्ता राधेश्याम हरनिया, विक्रम भगत, बंटी गरोठिया, जीवन गरोठिया, सुनील माली, कमल गोलिया आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment