राष्ट्रीय बालिका दिवस : नन्हीं बालिका ने जीत लिया सब का दिल, कहा - ‘‘मम्मी ! आई लव यू’’ / National Daughter's Day
राष्ट्रीय बालिका दिवस ‘‘सशक्त बालिका-सशक्त राष्ट्र‘‘ विषय पर कार्यक्रम आयोजित
देवास। प्राचीन काल से ही हमारे देश में नारी को देवता के समान सम्मान किया जाता रहा है, लेकिन समय के साथ बालिकाओं/महिलाओं के प्रति हिंसा, दुवर्यहार, अपराध एवं असामनता निरंतर बढ रही है। आज देश की आवश्यकता है बालिकाओं को पोषण, शिक्षा एवं अधिकार प्रदान करना। प्रत्येक माँ की जिम्मेदारी है कि वो अपनी बेटी से एक सच्ची दोस्ती का संबंध रखे तब ही बालिकाओं का विकास हो सकेगा और हम सशक्त देश के रूप में पुनःः स्थापित हो पायेगे।
उक्त विचार वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रितु सावनेर ने मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किये। जन शिक्षण संस्थान निदेशक डॉ. मुकेश प्रसन्न ने बताया कि 24 जनवरी को सम्पूर्ण देश में ‘‘राष्ट्रीय बालिका दिवस‘‘ के रुप में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी श्रृंखला में देवास जन शिक्षण संस्थान द्वारा ‘‘सशक्त बालिका-सशक्त राष्ट्र‘‘ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षकों, प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अपनी बालिकाओं के साथ हिस्सेदारी की गई। कार्यक्रम में मॉं-बेटी सेल्फी कार्नर बनाया गया था, जिसमें सभी बालिकाओं द्वारा अपनी माँ के साथ फोटो लिया गया। जिससे उनके बीच बहुत रोमांचक वातावरण का निर्माण हुआ। कार्यक्रम की विशेष अतिथि सीमा बोरोले, उद्यमी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि हमें समाज में व्याप्त भेदभाव को खत्म करने के लिए निरंतर शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम करने की आवश्यक है नही तो केवल एक दिवस मनाकर हम लोग इतिश्री कर लेगे। संस्थान द्वारा जो कार्यक्रम किये जा रहे है। वो अत्यंत प्रशंसनीय है। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागी मॉं एवं बालिकाओं का सम्मान संस्थान द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि हम हमारे परिवार से ही शुरुआत करेगे जिससे बालिकाओं का विकास संभव हो सकेगा।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। इन्हीं कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम में एक नन्ही बालिका जिनकी उम्र लगभग 4 वर्ष होगी, ने सभी का मन मोह लिया। दरअसल कार्यक्रम में सभी बालिकाओं से मंच पर बोलने के लिए आग्रह किया जा रहा था। तभी नन्हीं बालिका ..... ने मंच से कुछ कहने की ईच्छा प्रकट की और कहा - ‘‘मम्मी आई लव यू’’ ! यह सब सुनकर अतिथियों सहित उपस्थ्ति मातृशक्ति ने नन्हीं बालिका की खूब प्रशंसा की।
कार्यक्रम में विभिन्न बालिकाओं द्वारा चेतना गीत, कविताएं एवं माँ के प्रति भाव को व्यक्त किये। अतिथि स्वागत मोनिका बरेठा, भावना मिश्रा, कल्पना पालीवाल, मंजू बगानिया,साक्षी बरेठा,खुषबु केमा, सीताराम मालवीय द्वारा किया गया। संचालन पूर्णिमा बाउस्कर ने किया एवं आभार मुकेश रेकवाल ने माना।
Comments
Post a Comment