Video: किसान मित्र हो जाये सावधान .... आपके आसपास हो सकते हैं ऐसे भी नकली सामान ... fake fertilizer


भारत सागर न्यूज, देवास। जिले में पिछले कई सालों से लगातार नकली खाद के मामले सामने आ रहे हैं। नकली खाद के मामलों की कार्रवाई में जिम्मेदार विभाग का लापरवाह रवैय्या भी किसी से छुपा नहीं है। बात करें ताजा मामले की तो शहर के गौतम नगर में शुक्रवार देर रात औद्योगिक पुलिस थाने की सूचना पर कृषि विभाग की टीम पहुंची, जहां एक टीन शेड में फसलों में छिड़काव करने वाली सामग्री फर्टिलाइजर और अन्य सामग्रियों के पैकेट पाए गए। जानकारी अनुसार शेडिंग और पैकिंग विनय गजमौरे नामक व्यक्ति ने की थी। देर रात कृषि अधिकारी और पुलिस मामले में जांच पड़ताल करते रहे। टीनशेड में मिली कुछ सामाग्रियों के पैकेटों पर मुंबई की कंपनी के मार्कर लगे थे। ड्रमों में भी मटेरियल रखा था। कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाया। 

इधर मामले में कृषि विभाग एक बार फिर पुलिस पर निर्भर दिखा। क्षेत्र में नकली खाद की जानकारी से अनजाने विभाग को पुलिस से सूचना मिल रही है। आखिर बेचारा किसान किस विभाग के भरोसे अमानक और नकली खादों से निजात पायेगा ?

मौके पर मौजूद अधिकारी लोकेश गंगराड़े ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मौके से करीब 4 से 5 लाख रुपए का माल जब्त किया है। फिलहाल कृषि विभाग उक्त मटेरियल औद्योगिक पुलिस के हवाले किया। पूरे मामले में जांच की जा रही है। बता दें पूर्व में भी औद्योगिक थानांतर्गत नकली खाद का जखीरा जप्त किया था और अब फिर यह ताजा मामला सामने आ गया है। मामले में औद्योगिक पुलिस ने फरियादी आर.के विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी विनय गजमोरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। देखना होगा कि इस प्रकार के और जखीरे कहीं और भी तो मौजूद नहीं ? जानकारी अनुसार आरोपी बिना लाइसेंस के ही खाद बनाता था और उसका अवैध भंडार कर रखा था। आरोपी के परिवार के सदस्य के बारे में भी बाजार में चर्चा है कि पूर्व में किसी अमानक खाद के मामले में नाम जुड़ा हुआ है और लोगों का मानना है कि उक्त अमानक और नकली खाद में पीढ़ी ही काम करने लग गई हालांकि अभी सब जांच का विषय है। 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में