मुख्यमंत्री तक के निर्देशों को कर रखा हवा में ....? देवास में हर कोने में बिक रही अवैध शराब... क्या अधिकारी बस भिगी बिल्ली बनकर ले रहे केबिन का मजा ....?



 राहुल परमारभारत सागर न्यूज,, देवास। एक ओर तो प्रदेश के मुखिया अवैध शराब को लेकर नई आबकारी नीति लाने का प्रयास कर रहे हैं और दूसरी ओर देवास में इन्हीं नीतियों को पलीता लगाने का प्रयास जिले के अधिकारी कर रहे है। ऐसा इसलिए क्योंकि शहर के लगभग हर कोने में अवैध शराब बेची और परोशी जा रही है। पूर्व में भी भारत सागर न्यूज ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। बता दें प्रदेश में आबकारी नीति के तहत शराब के दामों को कम करने के कयास लगाये जा रहे हैं और जानकारों के अनुसार उक्त दामों को कम इसलिए कम किया जा रहा है ताकि अवैध शराब का परिवहन और विक्रय नहीं हो सके। लेकिन शहर के लगभग हर ढाबे पर शराब परोशने और विक्रय करने की परंपरा आबकारी विभाग के गले की हड्डी बनी हुई है या फिर लगता तो ऐसा है मानो आबकारी विभाग भिगी बिल्ली बनकर मात्र केबिन में बैठा हुआ है। समाचारों में विश्वसनीयता के लिए आपको बता दें पिछले महीनों में थानों के प्रभारियों द्वारा इन मामलों में कई कार्रवाईयां की गई हैं । यही नही शराब परोसने वाले कई ढाबा संचालकों के विरुध्द प्रकरण भी दर्ज किये गये हैं। सूचना तो यह भी है कि इन अवैध परिवहन और विक्रय करने वालों के सीधे तार संबंधितों से सीधे जुड़े हुए हैं। संभवतः इस कारण कार्यवाही कोई अन्य विभाग को ही करना पड़ती है। पिछले दिनों ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र में काफी मात्रा में शराब पकड़ी गई थी और 7 प्रकरण पंजीबध्द हुए थे लेकिन संबंधित विभाग को इसकी भनक तक नहीं थी। क्या ऐसा माना जाए कि आबकारी विभाग के अधिकारी इस संबंध में कार्रवाई करने में रुचि नहीं रखते ? यदि रुचि रखते तो शहर के बीचो बीच अवैध अहातों को किन अनुमतियों पर संचालित किया जा रहा होगा ? यह भी एक प्रश्न बना हुआ है। 

और विभाग की कार्रवाई में हास्य तो तब आ गया जब एक ढाबे से उन्होनें 4 देशी क्वार्टर जब्त किये। अब ये जनता भलीभांति समझती है कि किन बेचारों के कंधों पर बंदूक रखी गई है। हालांकि इसके प्रचार प्रसार के लिए आबकारी विभाग के अधिकारी महोदय ने बढ़िया सा फोटो प्रेस नोट में जरुर प्रकाशित करवाने के लिए भिजवाया था। खैर आबकारी नीति के बाद माना जा रहा है कि उक्त मामलों में कार्रवाईयों में बदलाव आ सकता है लेकिन जहां शुभ-लाभ का मुहुर्त निकला हुआ हो वहां काहे की कार्रवाई ? 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में