जावेद हबीब के खिलाफ एकजुट हुआ सेन समाज
कार्यवाही करने के लिए कोतवाली थाने व तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
देवास। विगत दिनों हेयर स्टाइलिस जावेद हबीब द्वारा एक कार्यक्रम में महिला के बाल पर थूक कर कटिंग करने का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद से ही संपूर्ण सेन समाज में आक्रोश देखा जा रहा है। इसी के चलते शनिवार को सेन युवा संगठन व भारतीय सेन समाज द्वारा पूर्व पार्षद मनीष सेन के नेतृत्व में एक ज्ञापन शहर कोतवाली थाने व तहसीलदार को सौंपकर जावेद हबीब पर कार्यवाही करने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि जावेद हबीब द्वारा किए गए कृत्य से सेन समाज की भावनाएं आहत हुई व सेवा कार्य को बदनाम किया गया है, इसीलिए जावेद हबीब पर उचित कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज करने तथा जावेद हबीब के सेंटरों को बंद करने की मांग की गई।
Comments
Post a Comment