आप अध्ययन कीजिए बाकी जिम्मेदारी विद्यालय की : पिपलोदिया



हाटपिपल्या(संजू सिसोदिया)। शासकीय सेटेलाइट शाला भोपापुरा में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी जब प्रधानाध्यापक परमानंद  पिपलोदिया की पहल पर हाटपीपल्या के प्रतिष्ठित गारमेंट्स व्यावसायी मणि श्री कलेक्शन महेंद्र बम ने सभी बच्चों को स्वेटर, लोकेश कांठेड़ की तरफ से सभी बच्चों को मौजे, तेल, टूथपेस्ट, ब्रश भेंट किये।  पिपलोदिया विक्रम सोलंकी  ने स्वंय की तरफ से सभी बच्चों को जूते ठंड को देखते हुए बॉडी लोशन एवं कोविड को देखते हुए मास्क और सेनेटाइजर दिया। यदि दान की यही परंपरा चलती रहे तो कोई अभावों में नहीं जीयेगा। विद्यालय की इस नर सेवा ही नारायण सेवा जैसे परोपकार के कार्य पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह, बी आरसी अर्जुनसिंह मालवीय, संकुल प्राचार्य रवींद्र मालवीय, जनशिक्षा केंद्र प्रभारी हर्षवर्धन प्रजापति, जनशिक्षक राजेश कुमार चक्रवर्ती कमल सिंह बागडिय़ा ने हर्ष व्यक्त किया। सभी दानदाताओं का आभार विक्रम सोलंकी ने व्यक्त किया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग