उच्च शिक्षा मंत्री के ट्वीट को लेकर युवा कांग्रेस ने मंत्री का किया पुतला दहन.....
देवास। गत दिनों उच्च शिक्षा मंत्री के सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट को लेकर युवा कांग्रेस ने शनिवार को भोपाल चौराहे पर मंत्री का पुतला दहन कर नारेबाजी कर विरोध जताया। साथ ही मंत्री को पद से बर्खास्त करने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
स्थानीय भोपाल चौराहे पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता व पुलिस के बीच पुतले को नहीं जलाने देने पर हल्की खिंचतान भी हुई। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था की गणतंत्र दिवस की परेड में नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल थे और आगे लिखा है कि परेड में ना तो देश के फर्जी पिताजी थे नहीं देश के फर्जी चाचा थे।
इस बयान को लेकर कांग्रेस नेताओं में नाराजगी थी। जिसके विरोध में शनिवार दोपहर को स्थानीय भोपाल चौराहे पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नेृतत्व में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का पुतला जलाया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वे ऐसे व्यक्ति को मंत्री मंडल से बर्खास्त करें या उनसे इस्तीफा ले।
Comments
Post a Comment