बगैर मास्क वालों पर पुलिस दिखी सख्त वसूला जुर्माना........
खंडवा(शाहरुख मंसूरी)। जिले के मुंदी नगर में मंगलवार को एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसी को देखते हुए मुंदी पुलिस प्रशासन एक्टिव नजर आया। मंगलवार शाम को मुंदी बस स्टैंड पर मुंदी थाना प्रभारी बृजभूषण हिरवे अपनी टीम के साथ पहुंचे और रोको-टोको अभियान के अंतर्गत बिना मास्क वालों पर चालानी कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी ब्रजभूषण हिरवे ने बताया कि तीन स्थानों पर चालानी कार्रवाई की गई थी। खंडवा रोड़ बस स्टैंड ओर माता चौक पर, उन्होंने कहा कि खंडवा में तो केस बढ़ते जा रहे हैं वहीं मुंदी में भी पॉजिटिव केस मिलने के बाद भी लोग इसे मजाक में ले रहे हैं और बेझिझक बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे है। इसी को लेकर रोको टोको अभियान चलाया गया। जिसमें बिना मास्क वालो पर चालानी कार्रवाई की गई। वही थाना प्रभारी श्री हिरवे ने लोगो को मास्क लगाने की हिदायत दी उन्होंने कहा कि बिना मास्क के अब जो भी घूमता हुआ दिखाई देगा उस पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। वही माता चौक में सभी दुकानदारो को मास्क लगाने को कहा गया चालानी कार्रवाई होते देख सभी इधर उधर छुपते तो कोई मास्क खरीदते हुए नजर आए। बताया गया है कि कुल 35 लोगो के चालान बनाये गए और 3500 रुपये वसूले गए।
Comments
Post a Comment