मक्सी रोड़ पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का कार्य रुकवाने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता, ब्रिज निर्माण कार्य को लेकर लगाई सब इंजीनियर को फटकार.......

ब्रिज निर्माण में की जा रही लापरवाही, जगह-जगह कीचड़ से आवागमन में हो रही परेशानी : मनोज राजानी 



देवास। ब्रिज निर्माण को रोकने के लिए शनिवार सुबह 11 बजे बड़ी संख्या में कांग्रेसजन पहुंचे और ठेकेदार सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर रोष व्यक्त किया। मौके पर उपस्थित इंजीनियर को शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने फटकार भी लगाई। 



मक्सी रोड़ पर कृषि उपज मंडी के सामने इन दिनों ओवर ब्रिज का काम चल रहा है। ठेकेदार की लापरवाही के कारण यहां प्रतिदिन जाम के साथ लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। दो दिनों से हुई बारिश के बाद यहां की स्थिति और बिगड़ गई कई दो पहिया वाहन चालक बारिश से फैले कीचड़ व फिसलन से गिर भी रहे। 



आसपास के दुकानदारों व कांग्रेसियों ने बताया कि ब्रिज निर्माण के पहले यहां ठेकेदार द्वारा सर्विस रोड़ का निर्माण करना था उसके बाद यहा निर्माण कार्य शुरु किया जाना था, लेकिन ठेकेदार द्वारा बिना सर्विस रोड़ निर्माण किए ही ब्रिज का कार्य शुरु कर दिया। जिससे वाहन चालकों के साथ आमजन को यहां परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



एक भी आदमी गिरा तो कराऊंगा एफआईआर दर्ज 

जब मक्सी रोड़ पर कांग्रेसजन पहुंचे तो उसके कुछ देर के बाद ब्रिज निर्माण कंपनी के इंजीनियर यहां पर आए थे। उस दौरान मनोज राजानी को उन्होनें कहा कि पहले सर्विस रोड़ बनेगी उसके बाद ही ब्रिज का कार्य किया जाएगा। जिस पर मौजूद अधिकारियों व बीएनपी थाना प्रभारी के समक्ष मनोज राजानी ने कहा कि अब आगे अगर कोई भी गिरेगा तो मैं इनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराऊंगा। 



इनका कहना :

ब्रिज को सज्जनसिंह वर्मा ने स्वीकृत करवाया था वर्तमान में सांसद व विधायक की जिम्मेदारी बनती है वह काम को आकर देखे उसकी गुणवत्ता को देखे। जब डीपीआर में लिखा है पहले सर्विस रोड़ का निर्माण होगा फिर ब्रिज का कार्य होगा। यह सभी दूर होता है। यहां प्रतिदिन 50 से 60 लोग गिर रहे है। इंजीनियर व ठेकेदार ने स्वीकार किया है पहले जनता के लिए सर्विस रोड़ बनाकर सुविधा दी जाएगी उसके बाद हम कार्य प्रारंभ करेंगे। साथ ही सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधियों की ठेकेदार से मिलीभगत के भी है।

            मनोज राजानी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष

किसी को कोई दिक्कत नहीं आएगी, जल्द से हम सर्विस रोड़ बनाकर चालू करके लोगों को सुविधा देंगे। कांग्रेसजनों की भी यही मांग थी।

                 ब्रिज निर्माण कंपनी के इंजीनियर मनोज पांडेय


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !