सॉफ्टवेयर इंजीनियर को चूना लगाकर बदमाश ने की ऑनलाइन ठगी ..........
क्यूआर कोड स्केन करते ही बैंक के दो खातों से गायब हो गए 1 लाख 48 हजार रुपए
देवास। एक साफ्टवेयर इंजीनियर ने ओएलएक्स पर चेयर बेचने का विज्ञापन दिया था। जिसमें आफिस की चेयर बेचने की जानकारी लिखी थी। एक ऑनलाईन ठग से एक क्यूआर कोड भेजा और चेयर खरीदने की बात कही उसके बाद संबंधित ने क्यूआर कोड स्केन कर दिया तो उसके दो अलग-अलग खातों से करीब 1 लाख 48 हजार रुपए उड़ गए। पीडि़त ने कोतवाली थाने पर ऑनलाईन ठग के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
कोतवाली थाने से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी ओजस पिता राजेन्द्र सोहनी उम्र 25 वर्ष निवासी 142 एलआयजी जवाहर नगर ने पुलिस को बताया कि विगत दिवस अपने ऑफिस की चेयर बेचने के लिए फोटो व जानकारी उसने ओएलएक्स पर डाली थी। उसके बाद उसे एक नंबर से कॉल आया और चेयर खरीदने की बात कही गई। उसके बाद मुझे मेरे नंबर पर एक क्यूआर कोड स्केन करने के लिए कहा जैसे मैंने क्यूआर कोड स्केन किया उसके बाद मेरे दो अलग-अलग खातों से 1 लाख 48 हजार रुपए कट गए। उक्त रुपए 30 जनवरी से 31 जनवरी 2021 के बीच में निकल गए। अब फरियादी ने थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज करके मामले को जांच में लिया है।
Comments
Post a Comment