यंग इंडिया समिति ने मैराथन दौड़ की आयोजित
हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया)। यंग इंडिया समिति के द्वारा नगर हाटपीपलिया में पहली बार 5000 मीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हाटपिपलिया क्षेत्र के 40 नव युवकों ने इस दौड़ में भाग लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार सोनू राजपूत, द्वितीय पुरस्कार अंकित यादव एवं तृतीय पुरस्कार निलेश पाटीदार को प्राप्त हुआ। समिति के द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल, नगद राशि और रनिंग किट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरके मरमट, संयोजक लवकेश तोमर और समिति के सदस्य आदिल मंसूरी, प्रवेश शर्मा, सुरेश कुशवाहा, आकाश पवार, सुमित, तिलक बड़ेरिया, समस्त टीम के साथीगण मैदान पर मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संतोष मालवीय ने किया व आभार प्रवेश शर्मा ने माना।
Comments
Post a Comment