हाटपीपल्या सीएमओ मनोज कुमार मौर्य विशिष्ट पुरस्कार से हुए सम्मानित
कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर किया सम्मानित
हाटपीपल्या। नगर परिषद सीएमओ मनोज कुमार मोर्य को देवास में कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देवास जिले की समस्त नगर पंचायतों में से हाटपिपल्या नगर पंचायत में कराए गए विभिन्न कार्य के लिए विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इससे पहले भी आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव चलाया जा रहा था इसी के अंतर्गत नगर परिषद हाटपीपल्या को कचरा मुक्त शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 1 स्टार रेटिंग अंक प्राप्त हुआ था जिसके लिए सीएमओ मनोज कुमार मौर्य को हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के द्वारा इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया वह ₹2500000 लाख की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया था। श्री मौर्य ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर में रात्रि कालीन सफाई अभियान चलाया व नगर को स्वच्छ व साफ बनाते हुए 1 स्टार रेटिंग अंक दिलाया ,वही नगर में पीने के पानी की समस्या को देखते हुए भी पेयजल की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाते हुए गर्मी में भी नगर की आम जनता को पानी उपलब्ध कराया साथ ही नगर में कई निर्माण कार्य को पूर्ण कराया। श्री मौर्य ने अपनी इस सफलता के लिए हाटपीपल्या नगर पंचायत परिषद के समस्त कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है।
Comments
Post a Comment