उड़ीसा से गांजा लेकर निकले आरोपी देवास में धराए
25 किलो गांजे के साथ नारकोटिक्स टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
देवास। इंदौर नारकोटिक्स टीम ने गुरूवार दोपहर बस स्टेण्ड से गांजा लेकर जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि आरोपी उड़ीसा से गांजे की तस्करी कर इंदौर की और जा रहे थे, देवास में बदनावर के रहने वाले एक विक्रेता को यहां पर गांजा दिया और नारकोटिक्स टीम ने उसी दौरान धरदबोचा था।
इंदौर नारकोटिक्स टीम ने गुरूवार को दोपहर में 2 लोगों को गांजे की तस्करी करते हुए रंगेहाथों धरदबोचा था। बताया गया है कि आरोपियों के पास से करीब 20 से 25 किलो गांजा था। दोनों आरोपी जिसमें प्रशांत पिता सुदामा कुमार नायक उम्र 45 वर्ष, मदन पिता निरंजन उम्र 32 वर्ष उड़ीसा के कंधामल से ट्रेन के द्वारा गांजा लेकर भोपाल में उतरे थे। वहां से दोनों लोग यात्री बस से देवास उतरे जहां धार जिले के बदनावर में रहने वाले गोविंद पिता कन्हैयालाल उम्र 40 वर्ष को देवास बस स्टैंड से 20 से 25 किलो गांजे के साथ पकडक़र कोतवाली थाने लाया गया था। जहां तीनों को टीम ने गिरफ्तार किया और इंदौर की और लेकर रवाना हो गई।
Comments
Post a Comment