पहले करते थे ट्रक चोरी, फिर मालिक से फिरोती के रूपए मिलने पर छोड़ देते.......
पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले एक बदमाश को किया गिरफ्तार, एक फरार
देवास। शहर में पिछले दिनों से चोरी की कई वारदातें सामने देखने को मिली है। वैसे अभी तक चोरी के आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। वहीं पिछले दिनों नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र में ट्रक चोरी की वारदात हुई थी। इसके एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है व एक आरोपी फरार है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक चोरी करके उसे पुन: फिरोती मांगकर सौदेबाजी करके फरियादी को ही सौंप दिया करते थे।
नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र से गत 3 जनवरी सुबह 5 बजे भोपाल रोड़ से ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 3689 चोरी हुआ था। फरियादी ने नाहर दरवाजा थाने पर प्रकरण भी दर्ज करवा दिया था। मामले में नाहर दरवाजा पुलिस ने उक्त चोरी हुए ट्रक को 11 जनवरी को टोंकखुर्द के रणायर से जब्त करके आरोपी रोहित पिता हिरालाल नागर उम्र 23 निवासी रणायर टोंकखुर्द को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी माखन सिंह गुर्जर निवासी समंसखेड़ी फरार है। पुलिस ने बताया कि ट्रक की अनुमानित किमत लगभग 10 लाख रूपए है।
पहले भी ट्रक चोरी की वारदात कर चुका है आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा पूर्व में भी ट्रक चोरी की वारदात की जा चुकी है। जिसके विरुद्ध पहले से 3 अपराध पुलिस ने दर्ज किए है। आरोपी द्वारा ट्रक चोरी करके उसके अंदर लगा जीपीएस निकालकर उसे चुराकर अपने साथी माखनसिंह गुर्जर के कहने पर ट्रक ले जाता था। जिसे माखनसिंह गुर्जर निवासी समंसखेड़ी फिरोती मांगकर फरियादी से संपर्क कर ट्रक को वापस दे देता था। उक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ थाना नाहर दरवाजा पर धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज करके आरोपी रोहित नागर को गिरफ्तार करके ट्रक जब्त कर लिया गया है। जबकि उसका एक साथी माखनसिंह अभी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त आरोपी को पकडऩे में नाहर दरवाजा थाना प्रभारी लोकेन्द्र व्यास, उपनिरीक्षक राकेश कुमार, सहायक उपनिरीक्षक खलील खान, प्रआर कैलाश, यशवंत, आर नवदीप का सराहनीय कार्य रहा।
Comments
Post a Comment