कोरोना काल में सेवा देने वाले योद्धा डॉ विनोद सूर्या का किया सम्मान
- छोटी चुरलाई निवासी धर्मेन्द्र सिंह राजपूत सहित नेवरी के ग्रामीणों ने किया सम्मान
- कोरोना काल में निस्वार्थ रूप से दी अपनी सेवाएं।
- गरीब वर्ग लोगों का किया मुफ्त में इलाज
ठा. सुरेश कछावा, नेवरी
नेवरी। नगर नेवरी और क्षेत्र के लिए कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण काल में एक कर्मठ कोरोना योद्धा की भूमिका से नगर एवं क्षेत्र को संक्रमण से मुक्त रखने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले व 24 घंटे अपनी सेवा देकर इलाज करने वाले नेवरी निवासी डॉ विनोद सूर्या का छोटी चुरलाई निवासी धर्मेंद्र सिंह राजपूत व नेवरी के समस्त ग्रामवासी द्वारा साफा व पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच देवीलाल पाटीदार, सुरेश कछावा, समंदर सिंह राजपूत, पं. अनिल जोशी, रमेश चन्द्र कटारिया, राजाराम पाटीदार, लोकेंद्र दरबार, माणक पाटीदार, मुकेश परिहार, आदर्श कछावा आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment