मुंबई से आया कोरोना पॉजिटीव मरीज तो मची खलबली .... जानें क्या कहा सीएमएचओ ने ओमीक्रान के सबंध में और क्या है पूरा मामला ?
भारत सागर न्यूज, राहुल परमार, देवास। देश में ऑमीक्रान का भय पहले ही चल रहा है। इधर मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच देवास में एक सूचना पर खलबली मच गई। दरअसल गणेश विहार, सिविल लाइन्स का 24 वर्षीय युवक मुंबई में अपने पारिवारिक लोगों से मिलने गया था। इसके बाद 31 दिसंबर को उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटीव आई थी। युवक के देवास आते ही ऑमीक्रान और कोविड मरीज के संबंध में अलग-अलग तरह के संदेश बाजार में प्रसारित हो गये। इस संबंध में हमने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा से बातचीत की तो उन्होनें बताया कि सिविल लाइन्स के एक युवक मुंबई गये हुए थे । वहां उन्हें सर्दी, खांसी जैसे लक्षण मिले तो उनके द्वारा आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया । युवक ने 30 दिसंबर को यह टेस्ट कराया था और देवास आ गया था। देवास में आने के बाद 31 दिसंबर को फिर युवक के सैंपल लिये गए हैं। उनके इस टेस्ट के पॉजिटीव आने के बाद वे देवास 31 दिसंबर को लौटे जिस पर विभाग के द्वारा तुरंत संज्ञान लिया गया। उनका एक आरटीपीसीआर टेस्ट स्वास्थ्य विभाग ने किया है और उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। साथ ही उनके द्वारा कान्टेक्ट किये गए लोगों की भी जांच की जा रही है। फिलहाल मरीज को 14 दिनों के लिउ होम आइसोलेट कर दिया गया।
ऑमीक्रान के प्रश्न पर जवाब देते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि फिलहाल ऑमीक्रान जैसी कोई आशंका नहीं है। हम मरीज के लगातार संपर्क में है और उनके लागतार टेस्ट करवाये जाएंगे ताकि उनका बेहतर ईलाज किया जा सके।
जिले में काफी समय के बाद कोरोना की दहशत ने दरवाजा खटखटाया है हालांकि सूचनाओं का बाजार गर्म है कि उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट मुंबई में पॉजिटीव थी और देवास में नेगेटिव लेकिन बता दें फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने 31 दिसंबर को मरीज के टेस्ट के सैंपल लिये हैं जिनकी रिपोर्ट आने पर ही अधिकृत जानकारी आ पायेगी। फिलहाल आमजनों से हमारा निवेदन है कि अफवाहो पर ध्यान न दें और कोरोना गाईडलाइन का पालन करें।
Comments
Post a Comment