जन, गण ने किया मन से तंत्र को नमन... नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73 वा गणतंत्र दिवस





हाटपीपल्या  (संजू सिसोदिया)  महान राष्ट्र भारत इस साल अपना 73 वा गणतंत्र दिवस मना रहा है एवं भारत में गणतन्त्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व हैं, जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता हैं । इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (एक्ट) (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था । नगर हाटपीपल्या में गणतंत्र दिवस का पर्व देशप्रेम की भावनाओं के साथ हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया । मानों सुरज की पहली किरण तिरंगे के तीन रंगों की रोशनी से पूरे नगर को देश प्रेम से प्रकाशमान कर दिया हो !

नगर पंचायत परिषद् कार्यालय हाटपीपल्या पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोज कुमार मौर्य ने ध्वजारोहण किया । ध्वजारोहण में लेखापाल अजय पथरोड़, मांगीलाल मुकाती, बाबूलाल नागर, पप्पू दरबार, नाथूलाल सोंठिया, राहुल दुबे, विजय सोनी आदि कर्मचारी थे । 

बस स्टैंड पर पूर्व कांग्रेस जिला महामंत्री राजेश तंवर, पार्षद राहुल तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री की उपस्थिति एवं समाजसेवी चिकित्सक ज्ञानचंद काठेड़ के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जिलाध्यक्ष ऐहसान मंसुरी, महेश अंडेरिया, पिंटु जमोड़िया, श्याम जमोड़िया, बंटी गरोठिया एवं सैकड़ों कांग्रेसीयों की उपस्थिती में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान किया गया । 

साथ ही नगर की मदीना मस्जिद के प्रांगण में मदीना मस्जिद के सदर एवम् राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जिलाध्यक्ष ऐहसान मंसुरी के नेतृत्व में अतिथियों के सानिध्य में झंडा वंदन कर राष्ट्रगान "जन गण मन अधिनायक जय है" का गान किया गया । इस अवसर पर वक्ताओं के द्वारा कहा गया 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था उसके 2 साल 11 महीने 18 दिनों के बाद 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ । इसका मकसद आवाम के लिए आवाम के द्वारा आवाम लोकतांत्रिक तरीके से भारतीय संविधान के अनुसार सभी धर्मों के बीच आपसी सौहार्द का माहौल बनाकर देश की उन्नति के लिए कार्य करना है । इस अवसर पर राजेश तवर,राजेंद्र बज,रामलाल मालवीय,निसार पटेल,मोहम्मद अली पठान,दिलावर मंसूरी,इस्माइल मंसूरी,राजू पठान,महबूब मंसूरी,इशाक गोरी,बंटी मंसूरी,इरशाद मंसूरी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आदिल मंसूरी के द्वारा किया गया और कार्यक्रम का आभार और कार्यक्रम के नेतृत्व राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष एहसान भाई मंसूरी के द्वारा किया गया ।

वही नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैं भी समस्त स्टाफ की मौजूदगी में झंडा वंदन किया गया एवं राष्ट्रगान का गान किया गया ।

इसी के साथ ही नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटपीपल्या में उच्चतर माध्यमिक शिक्षिका श्रीमती सीमा शर्मा द्वारा झंडा रोहण किया गया । झंडा वंदन के बाद रेड क्रॉस कांसलर मुफीद एहमद मंसूरी व व्यायाम शिक्षिका श्रीमती हर्षा जोशी मेडम के नेतृत्व में सम्पूर्ण स्टाफ द्वारा रेली निकाली गई। रेली में जाकिर हुसैन पठान, प्रेमनारायण पाटीदार,सचिन चौधरी, विजेंद्र रेकवाल, श्रीमती मालती कारपेंटर, घनश्याम कारपेंटर,हीना शर्मा, खुशबू राठौर, अमिता घोड़पड़े, सुशीला कनाशिया, जयंती श्रीवास्तव,लीला पोरवाल, रामसिंह चौहान, राजपाल सिंह चौहान, भंवरसिंह गेहलोत, भारत मालवीय, महेशचंद्र वर्मा, आशिष मालवीय आदि सम्मिलित हुए। 


26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर पूरा नगर भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान रहा और नगर वासियों में देश प्रेम की देखने लायक थी । 
























Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !