खबर सावधानी के लिए .... जिले में कोरोना के 2 एक्टीव मरीज, आज खातेगांव में मिला एक और मरीज
भारत सागर न्यूज, देवास। जिले में वर्ष के प्रथम दिवस से ही कोरोना ने आमद दे दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 2 एक्टीव केस हैं। पहला केस मुंबई से आये एक व्यक्ति का बताया गया था। हालांकि इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उक्त व्यक्ति के उपचाररत होने का प्रेस नोट जारी किया था लेकिन देवास के आंकड़ों में उक्त व्यक्ति को नहीं जोड़ा था।आज जारी कोविड हेल्थ बुलेटिन में खांतेगाव क्षेत्र के एक 60 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटीव आई हैं। यदि अब तक के कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा देखा जाए तो कुल 7725 लोग कोरोना से जिले में पॉजिटीव आये हैं। वहीं 51 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। बता दें डेल्टा वैरियेंट के बाद कोरोना के नए वैरियंट ऑमीक्रान से देशभर में दहशत सा माहौल है। ऐसी स्थिति में कई राज्यों में कोरोना गाईडलाइन पर सख्ती की जा रही है।
Comments
Post a Comment